सड़क किनारे तार में फंसकर नर तेंदुए की मौत

स्वतंत्र समय, कैलारस

कैलारस वन विभाग क्षेत्र के नजदीक में नेपरी पुल के पास तार में फंसकर तेंदूए की मृत्यु हो गई है। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा नर का होना पाया गया। तेंदुए को देखने के लिए गांव में भारी भीड़ जमा हो गई। जानकारी मिलते ही पुलिस तो तत्काल मौके पर पहुंच गई लेकिन वन विभाग की टीम चार घंटे के विलंब से मौके पर पहुंची, जबकि 2 किलोमीटर की दूरी मात्र 10 मिनट में पूरी हो जाती है। उक्त घटना कैलारस क्षेत्र के नजदीक गांव पुराने नेपरी पुल के पास की बताई गई है।
वन विभाग के नजदीक गांव नेपरी पुल से पहले एम एस रोड किनारे पर एक नर तेंदुए की मौत तार फेंसिंग में फंसने से मौत हो गई। आसपास के ग्रामीण जब वहां से गुजरे और तेंदुए को मृत अवस्था में देखा तो इसकी सूचना पुलिस और वन विभाग को दी गई। तेंदुए की मृत्यु का कारण खेत मे लगे तार में उलझना बताया गया है। अभी फिलहाल वन विभाग के अधिकारियों द्वारा मौके से मृतक तेंदुए के शव को नेपरी से वन विभाग कार्यालय लाया गया, जहां इस मामले में जानकारी पहुंचने पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और करीब 4 घंटे के बाद वन मंडल अधिकारी एवं दल पहुंचे जब कि घटनास्थल से दूरी लगभग 2 किलोमीटर की है।

इनका कहना है

एक नर तेंदुए की मौत हुई है, जो लगभग दो से ढाई साल का है। खेत में लगे मोटरसाइकिल के क्लैच तार में लिपटकर मौत हुई है और अभी फिलहाल इसकी जानकारी ली जा रही है, जिसमें कानूनी कार्रवाई की जावेगी।
-प्रतीक दुबे, एसडीओ, उप वनमंडल अधिकारी।