Mallikarjun Kharge : खरगे ने हादसे पर जताया शोक, पारदर्शी जांच को लेकर उठाई आवाज़

Mallikarjun Kharge : अहमदाबाद विमान हादसे पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने दुख जताया और मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि सरकार को पीड़ितों को आर्थिक और मेडिकल मदद तुरंत देनी चाहिए और सभी घायलों का इलाज प्राथमिकता के आधार पर होना चाहिए। खरगे ने हादसे की न्यायिक जांच की मांग करते हुए कहा कि इसकी जांच सुप्रीम कोर्ट के किसी मौजूदा या रिटायर्ड जज से कराई जानी चाहिए, ताकि असली वजह और दोषी लोगों की पहचान हो सके। उन्होंने दावा किया कि पायलट पर समय से पहले उड़ान भरने का दबाव था। साथ ही, कांग्रेस और अन्य संगठनों के कार्यकर्ताओं से पीड़ितों की हर संभव मदद करने की अपील भी की।

शाह के बयान पर कांग्रेस ने किया पलटवार

कांग्रेस ने अहमदाबाद में गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी को असंवेदनशील बताया है। पार्टी नेता पवन खेड़ा ने कहा कि शाह का यह कहना कि दुर्घटनाएं रोकी नहीं जा सकतीं, एक तरह से जिम्मेदारी से भागना है। उन्होंने कहा कि जब विमान हादसे में लोगों की जान जाती है, तो गृह मंत्री को जवाबदेही लेनी चाहिए, न कि सब कुछ भाग्य पर छोड़ देना चाहिए। जयराम रमेश ने भी इसे बेहद असंवेदनशील बयान बताया।

शाह ने यह टिप्पणी की थी

गुरुवार को शाह ने कहा कि अहमदाबाद में हादसे का शिकार हुए एयर इंडिया विमान में ईंधन जलने से इतनी गर्मी हो गई थी कि किसी को बचाना संभव नहीं था। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने अहमदाबाद विमान हादसे पर गहरा दुख जताया और मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की। पार्टी ने सरकार से मांग की कि हादसे की गहराई से जांच हो और भविष्य में इस तरह की घटनाएं रोकने के लिए ठोस सुरक्षा कदम उठाए जाएं।