मल्लिकार्जुन खरगे : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्र सरकार पर डिजिटल इंडिया मिशन को लेकर झूठे दावे और अधूरे वादे करने का आरोप लगाया। इसके जवाब में केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि भारत का बफरिंग युग कांग्रेस के शासन के साथ ही खत्म हो गया है। उन्होंने कहा कि देश अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 5जी युग में प्रवेश कर चुका है। सिंधिया ने यह भी कहा कि डिजिटल इंडिया के जरिए देश में तेज़ इंटरनेट, डिजिटल सेवाएं और तकनीक से जुड़ी सुविधाएं आम लोगों तक पहुंच रही हैं।
सिंधिया का तंज: खरगे को ज्ञान देने का एक और मौका मिला
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मल्लिकार्जुन खरगे को धन्यवाद, जिन्होंने हमें फिर से सच बताने का मौका दिया। उन्होंने कहा कि जब भी आपने हमसे सवाल किए, हमने जवाब काम और नतीजों से दिया। आपकी पार्टी ने सालों तक सिर्फ वादे किए, लेकिन हमने देश में असली बदलाव लाए। हमने मजबूत टेलीकॉम नेटवर्क, यूपीआई, आधार और भारतनेट जैसी योजनाएं शुरू कीं और उन्हें बड़े पैमाने पर लागू कर दिखाया। ये योजनाएं आम लोगों तक पहुंच भी चुकी हैं।
जनता की पहल से रफ्तार पकड़ रहा डिजिटल इंडिया
डिजिटल इंडिया मिशन की दसवीं सालगिरह पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिंक्डइन पर ‘डिजिटल इंडिया का एक दशक’ नाम से ब्लॉग लिखा। उन्होंने कहा कि दस साल पहले हमने एक ऐसी राह पर भरोसे के साथ कदम बढ़ाया, जहां पहले कोई नहीं गया था। पहले लोगों को लगता था कि भारतीय तकनीक नहीं अपना पाएंगे, लेकिन हमने यह सोच बदली। पहले कहा जाता था कि तकनीक अमीर-गरीब में फर्क बढ़ाएगी, लेकिन हमने तकनीक से यह दूरी खत्म करने का काम किया।
डिजिटल इंडिया ने जोड़े करोड़ों, खोले अवसरों के दरवाज़े
डिजिटल इंडिया की शुरुआत एक ऐसे मिशन के रूप में हुई थी, जिसका मकसद सभी के लिए तकनीक को आसान और सुलभ बनाना था। 2014 में इंटरनेट की पहुंच कम थी, लोग डिजिटल तकनीक से कम परिचित थे और सरकारी सेवाएं ऑनलाइन बहुत कम मिलती थीं। उस समय कई लोगों को शक था कि भारत डिजिटल बन पाएगा या नहीं। लेकिन आज इसका जवाब हर नागरिक की जिंदगी में दिखता है। शिक्षा, सरकार, लेन-देन और कामकाज – हर जगह डिजिटल इंडिया है।