मालवा से डेढ़ लाख थाली और कपड़े के झोले Mahakumbh में भेजे

स्वतंत्र समय, इंदौर

प्रयागराज महाकुम्भ ( Mahakumbh ) को हरित कुम्भ बनाने हेतु पर्यावरण संरक्षण गतिविधि द्वारा एक थैला एक थाली अभियान लिया गया। प्रयागराज कुम्भ में विश्व के 150 देशों से लगभग 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आगमन की संभवना को देखते हुए इस आयोजन में पर्यावरण की दृष्टि से प्लास्टिक का उपयोग न हो पानी का बचाव हो कूड़ा कचरा न फैले और कुम्भ हरित कुम्भ में परिवर्तित हो इसके निमित्त मालवा प्रान्त पर्यावरण संरक्षण गतिविधि ने एक थाली, एक थैला अभियान के आयोजन किया गया।

Mahakumbh को लेकर अभियान को समर्थन

प्रान्त के हर खंड, नगर, जिला और विभाग स्तर पर संपूर्ण ऊर्जा से लगभग 5000 से अधिक कार्यकर्ता ने समाज से सतत सम्पर्क कर मालवा प्रान्त से 1.5 लाख से अधिक थाली और कपड़े के थैले संग्रहित किये। अभियान का विधिवत शुभारंभ 5 नवंबर 2024 को पोस्टर लांचिंग के साथ हुआ, पूरे प्रान्त में लगभग 3000 पोस्टर लॉन्च हुए है। समाज के साथ साथ शैक्षणिक, धार्मिक, सामाजिक, व्यवसायी संगठनों का भी अभियान को भरपूर समर्थन मिला। बताया गया है की नगरीय, ग्रामीण, जनजातीय क्षेत्रो में भी अभियान को लेकर अति उत्साह था। थाली – थैले की अंतिम खेप भेजें जाने के अवसर पर अग्रवाल पैकर्स & मुवर्स के कार्यकर्ताओं को धन्यवाद प्रेषित किया गया।