मालवा मिल से पाटनीपुरा को जोड़ने वाला bridge भी 100 फीट चौड़ा बनेगा

स्वतंत्र समय, इंदौर

नगर निगम आने वाले दिनों में मालवा मिल से पाटनीपुरा को जोडने वाले वर्षों पुराने पुल ( bridge ) को तोड़कर नया बनाने का काम शुरू करने जा रहा है। पूर्व में सडक निर्माण के दौरान भी पुल को लेकर मुद्दा उठा था। अभी पुल की चौड़ाई बमुश्किल 40 फीट है, जिसके कारण वहां दिनभर में कई बार जाम की नौबत आती है। निगम जो नया पुल बनाएगा उसकी चौड़ाई लगभग 100 फीट रहेगी। निगम जल्द ही पुल का निर्माण शुरू कर रहा है। इसके लिए नगर निगम ने ट्रैफिक डायवर्शन के लिए कलेक्टोरेट और ट्रैफिक पुलिस को पत्र लिखा है । पुल से गुजरने वाले वाहनों के लिए वेकल्पिक व्यवस्था होने के बाद निर्माण कार्य शुरु किया जाएंगा। पुल के निर्माण को लेकर नगर निगम को पांचवी बार में ठेकेदार मिला है। इससे पहले वह चार बार टैंडर जारी कर चुका था लेकिन एक भी ठेकेदार ने रुचि नहीं दिखाई थी।

पुराने bridge तोड़कर नए बनाई जाएंगे

नगर निगम पुल प्रकोष्ठ द्वारा शहर के अलग-अलग हिस्सों में पुल ( bridge )-पुलियाओं के निर्माण कार्य शुरू कराए गए थे। हाथीपाला पुल का काम भी जारी है, वहीं पालदा, चितावद, गाडराखेड़ी और कई अन्य क्षेत्रों में पुरानी पुलियाएं तोडकर नई बनाई जा रही हैं। आने वाले दिनों में पलासिया धोबीघाट से इंडस्ट्री हाउस को जोडने वाले पुल का काम भी शुरू होना है। उसके टेंडर की प्रक्रिया भी चल रही है।

कई बार वहां जाम की नौबत आती है

नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक मिल क्षेत्र की सबसे व्यस्त सडक मालवा मिल से पाटनीपुरा पर वर्षों पुराना पुल अब लोगों और वाहन चालकों के लिए परेशानी बनता जा रहा है, क्योंकि 40 फीट चौड़ा पुल दोनों ओर के वाहनों से भर जाता है और कई बार वहां जाम की नौबत आती है। अब वहां 100 फीट चौड़ा पुल बनाए जाने की तैयारी है, ताकि आवागमन सुचारु रूप से हो सके। इसके लिए निगम द्वारा आज चार-सवा चार करोड़ के टेंडर जारी किए गए हैं और आने वाले एक माह में टेंडर प्रक्रिया पूरी कर वहां जल्द से जल्द काम शुरू कराया जाएगा।

6 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जाएगा पुल

वर्तमान स्थिति में पुल की लम्बाई चौड़ाई कम होने की वजह से पुल पर आए दिन ट्रैफिक जाम रहता है। 40 फीट चौड़ा होने के कारण वाहनों के साथ साथ पैदल चलने वाले लोगों को भी परेशानी आती है। अब नगर निगम 6 करोड़ रुपए की लागत 100 फीट चौड़ा पुल बनाने जा रहा है। इसके लिए टैंडर प्रक्रिया भी निगम ने पुरी कर ली है।

ऐसे होगा ट्रैफिक डाइवर्ट

अभी राजकुमार ब्रिज, लेटर्न चौराहा, जंजीरवाला चौराहा और पाटनीपुरा की तरफ जाने वाले वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा। ऐसे में पाटनीपुरा की तरफ जाने वाले वाहनों को अब मालवा मिल चौराहा परदेशीपुरा पुलिस वाने वाली रोड से सुभाष मार्ग, परदेशीपुरा और तीन पुलिया होकर जाना होगा। इसी तरह जंजीरवाला चौराहा से परदेशीपुरा पुलिस थाने की तरफ में आकर मालवा मिल चौराहा होते लक्ष्मी मेमोरियल हॉस्पिटल होते हुए एमआइजी पुलिस थाने के सामने से पाटनीपुरा जाना होगा। डायवर्शन के चलते ट्रैफिक का लोड बढ़ जाएगा। इसका असर जंजीरवाला चौराह से शेल्वी हास्पिटल होते हुए मालगा मिल चौराहा तक वाली रोड पर रहेगा। इसके साथ ही आसपास की छोटी रोड पर भी यातायात का दबाव रहेगा। पुल चौड़ीकरण के चलते आसपास के बाधक निर्माण भी हटाए आएंगे।

कलेक्टोरेट और ट्रैफिक पुलिस को लिखा पत्र

नगर निगम ने पुल के निर्माण के लिए पूरा प्लान तैयार कर लिया है। अब ट्रैफिक डायवर्शन किया जाना है। निगम ने कलेक्टर और ट्रैफिक पुलिस को पत्र लिखकर मालवा मिल से पाटनीपुरा को जोडऩे वाले पुल से गुजरने वाले वाहनों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग की है। ताकि जल्द से जल्द काम शुरु हो सके। ट्रैफिक पुलिस एक दो दिनो में ट्रैफिक डायवर्शन प्लान जारी कर देगा।