स्वतंत्र समय, इंदौर
मालवा मिल से पाटनीपुरा को जोड़ने वाली सड़क पर स्थित जर्जर पुल ( Bridge ) को तोड़कर 30 मीटर चौड़ाई एवं 21 मीटर लंबाई के नवीन पुल के निर्माण कार्य का भूमि पूजन समारोह संपन्न हुआ। इस पुल का निर्माण रुपये 6 करोड़ की लागत से किया जा रहा है, जिससे क्षेत्र के नागरिकों एवं व्यापारियों को एक बड़ी सौगात मिलेगी।
इस मोके पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक रमेश मेंदोला, सभापति मुन्नालाल यादव एमआईसी सदस्य नंदकिशोर पहाडिय़ा मौजूद थे। जनकार्य प्रभारी राजेंद्र राठौर ने बताया कि नए पुल के निर्माण से इस मार्ग पर यातायात सुगम होगा और नागरिकों को ट्रैफिक जाम की समस्या से राहत मिलेगी।
100 साल पुराना संकरा Bridge बनेगा चौड़ा और आधुनिक
महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं जनकार्य प्रभारी राजेंद्र राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 2 के नागरिकों के लिए यह पुल एक बड़ी सौगात साबित होगा। मालवा मिल से पाटनीपुरा के बीचह्य स्थित 100 साल पुराना संकरा पुल वर्तमान में 40 फीट चौड़ा है, जिससे दिनभर में कई बार ट्रैफिक जाम की स्थिति बनती है। इसे चौड़ा कर 100 फीट का नया पुल बनाया जाएगा। इस पुल के निर्माण के लिए विधायक रमेश मेंदोला की मांग पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा मेयर इन कौंसिल की बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया था, जिसके बाद इसे स्वीकृति मिली।
नया Bridge क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर
इस महत्वपूर्ण परियोजना के तहत न केवल यातायात की समस्या का समाधान होगा, बल्कि क्षेत्र के व्यापार एवं नागरिकों की सुविधा भी बढ़ेगी। स्थानीय नागरिकों एवं व्यापारियों ने इस पहल का स्वागत करते हुए विधायक एवं नगर निगम प्रशासन का आभार व्यक्त किया।
ट्रैफिक के लिए बनाए वैकल्पिक मार्ग
राठौर ने बताया कि पुराना पुल एरन से बना हुआ है, जो काफी जर्जर हो चुका है। इसे तोडक़र नया पुल बनाने का निर्णय लिया गया है। पुल के निर्माण के दौरान लगभग 3 महीनों तक इस मार्ग पर यातायात पूरी तरह बंद रहेगा। इस अवधि में यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए वैकल्पिक मार्ग तय किए गए हैं। नागरिकों एवं वाहन चालकों को पाटनीपुरा से परदेशी पुरा तथा एल.आई.जी. से अटल द्वार होते हुए जंजीर वाला चौराहा तक की सडक़ों का उपयोग करने की सलाह दी गई है। इस अवसर पर जनकार्य प्रभारी श्री राजेंद्र राठौर जी, एम.आई.सी. सदस्य श्री नंदकिशोर पहाडिय़ा जी सहित बड़ी संख्या में नागरिक, व्यापारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।