स्वतंत्र समय, इंदौर
मालवा मिल से पाटनीपुरा चौराहा रोड को शनिवार की रात बंद कर दिया जाएगा। रोड ( Road ) 3 महीने के लिए बंद किया जाएगा, क्योंकि नगर निगम 100 फीट चौड़े पुल का निर्माण करने जा रहा है। पुल को तोडऩे का काम शुरू होगा। इसके चलते निगम ने ट्रैफिक डायवर्शन प्लान जारी कर दिया है, ताकि लोगों को परेशानी ना हो।
Road संकरा होने से जाम में फंसते थे लोग
निगम पुल-पुलिया प्रकोष्ठ मालवा मिल से पाटनीपुरा चौराहा के बीच बने पुल को तोडक़र नया बनाएगा। पुल मालवा मिल चौराहे से आधा किलो मीटर की दूरी पर बना हुआ है। अभी पुल की चौड़ाई 40 से 50 फीट है। इस कारण पुल पर कई बार यातायात बाधित होता रहता है। वाहन चालक जाम में फंसे रहते हैं और परेशानी अलग होती है, इसलिए निगम पुल को तोडक़र 100 फीट चौड़ा बनाने जा रहा है, ताकि वाहन आसानी से निकल जाएं और चालकों को परेशानी नहीं हो। पुल निर्माण कार्य के चलते नर्मदा की पाइप लाइन के साथ बिजली के पोल शिफ्ट करने का काम हो गया है। साथ ही पुल की रेलिंग भी निकाल दी गई है।
ट्रैफिक को डायवर्ड किया, बाधक निर्माण भी हटेंगे
अब शनिवार देर रात रोड बंद कर आज से पुल को तोडऩे का काम शुरू होगा। पुल को तोडक़र बनाने के चलते मालवा मिल से पाटनीपुरा चौराहा के बीच रोड 3 महीने बंद रहेगा। ऐसे में ट्रैफिक को डायवर्ड किया गया है। राजकुमार ब्रिज, लेटर्न चौराहा, जंजीरवाला चौराहा और परदेशीपुरा पुलिस थाने की तरफ से आकर मालवा मिल चौराहा होते पाटनीपुरा की तरफ जाने वाले वाहनों को डायवर्ड किया गया है। इसके चलते अब वाहनों को मालवा मिल से जंजीरवाला चौराहा होते हुए लक्ष्मी मेमोरियल हॉस्पिटल से एमआइजी थाना अटल द्वार होकर जाना होगा। पाटनीपुरा की तरफ जाने वाले वाहनों को अब मालवा मिल चौराहा से विश्रांति चौराहा, सुभाष मार्ग, परदेशीपुरा चौराहा और तीन पुलिया होकर जाना होगा। डायवर्शन के चलते ट्रैफिक का लोड बढ़ जाएगा। इसका असर जंजीरवाला चौराहा से सेल्बी हॉस्पिटल होते हुए मालवा मिल चौराहा तक वाली रोड पर रहेगा। इसके साथ ही आसपास की छोटी रोड पर भी यातायात का दबाव रहेगा। पुल चौड़ीकरण के चलते आसपास के बाधक निर्माण भी हटाए जाएंगे।