स्वतंत्र समय, इंदौर
धार जिले के मनावर में आईटी विभाग के अधिकारियों ने छापामारी कार्यवाही की। उनमें कुछ प्रॉपर्टी ब्रोकर हैं, एक पेट्रोल पंप कारोबारी सट्टा किंग ( Satta King ) गोलू उर्फ सावन पहाडिया है। गोलू के सेमल्दा मार्ग स्थित घर पर आईटी टीम क्यों गई। जब पता किया तो चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। इसके साथ ही इंदौर, धार में छापे में हवाला और क्रिप्टो से लेन-देन का खुलासा हुआ। धार जैसी छोटी तहसील में 30 गाड़ियों में भरकर आयकर अधिकारी पहुंचे तो सभी लोग सकते में आ गए।
पूर्व मंत्री का अजीज निकला Satta King गोलू
सट्टा किंग ( Satta King ) गोलू पहाड़िया सट्टे के धंधे में करीब 25 साल से है। यह मनावर नगर परिषद के पूर्व बीजेपी अध्यक्ष राजकुमार जैन का भांजा है, जो पूर्व मंत्री रंजना बघेलपूर्व मंत्री रंजना बघेल का खास बताया जा रहा है। गोलू पहाडिय़ा सट्टे के धंधे में करीब 25 साल से है। यह मनावर नगर परिषद के पूर्व बीजेपी अध्यक्ष राजकुमार जैन का भांजा हैए जो पूर्व मंत्री रंजना बघेल के काफी करीबी रहे हैं। जैन के निधन के बाद यह भी बघेल के साथ जुड़ गया। राजनीतिक समर्थन के चलते इसने सट्टे की दुनिया में कदम रखा और इसके बाद इसने मनावर जैसी जगह से बैठकर क्रिकेट सट्टे की लाइन देना शुरू कर दिया। देखते ही देखते यह मालवा रीजन का सबसे बड़ा सटोरिया बन गया और सट्टा किंग कहलाने लगा। लेकिन यह लोगों की नजरों में अभी तक इसलिए नहीं आया क्योंकि चुपचाप सैटिंग जमाकर छोटे शहर से यह अपना खेल खेलता रहा। बड़े शहरों में सट्टे लाइन देकर अपना कारोबार जमा लिया। आईपीएल में ही सौ करोड़ का खेल हो जाता है। जानकारों ने बताया कि केवल आईपीएल के दौरान ही गोलू के सट्टे का कारोबार का सौ करोड़ से ज्यादा का टर्नओवर होता है। इससे भी कहीं ज्यादा हो सकता है जिसका हिसाब लगाना ही संभव नहीं है।
गोलू के दुबई से जुड़े हैं तार
सूत्रों ने बताया कि गोलू लगभग हर माह दुबई जाता है और साल का अधिकतम समय उसका दुबई में गुजरता है। संभव है कि सट्टे की लाइन उसने दुबई से ही ली। उसका दुबई में लगातार आना.जाना रहता था। सूत्रों ने बताया कि गोलू लगभग हर माह दुबई जाता है और साल का अधिकतम समय उसका दुबई में गुजरता है। संभव है कि सट्टे की लाइन उसने दुबई से ही ली हो और इसी लाइन को उसने कमीशन के आधार पर आगे फैलाना शुरू कर दिया।
करोड़ों की प्रापर्टी का आसामी
इंदौर में गोलू की करोड़ों की कीमत की आलीशान कोठी बनकर तैयार हो गई है। कोठी का काम करीब डेढ़ साल से चल रहा था। गोलू ने इस कोठी को भव्य बनाया है। आपको बता दें कि हाल ही में गोलू ने लग्जरी मर्सिडीज कार भी खरीदी है। भले ही गोलू छोटी तहसील में रहता है लेकिन शौक उसके अरबपतियों वाले ही हैं। वह पार्टियां भी करता है। लगातार विदेश भी जाता है और लग्जरी कार का भी शौकीन है। गोलू ने कोठी को इतना भव्य बनाया है कि धार से बीजेपी सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर खुद इसकी कोठी का दीदार करने गई थीं।