ममता सरकार के पूजा अनुदान पर भाजपा ने उठाए सवाल, बताया चुनावी स्टंट

ममता सरकार : पश्चिम बंगाल भाजपा ने ममता बनर्जी की सरकार पर धर्म के आधार पर राजनीति करने का आरोप लगाया है। सरकार ने राज्य की दुर्गा पूजा समितियों को 1.1 लाख रुपये देने का फैसला किया है, जिसे लेकर भाजपा ने विरोध जताया है। भाजपा नेता अग्निमित्रा पॉल ने कहा कि ममता सरकार जनता के विकास की बजाय पैसों का बंटवारा कर रही है। उनका कहना है कि सरकार जरूरी कामों पर ध्यान देने के बजाय पूजा के नाम पर पैसा दे रही है, जो गलत है। भाजपा ने इसे वोट पाने की कोशिश बताया है और सरकार की आलोचना की है।

दुर्गा पूजा फंड पर भाजपा विधायक का बयान आया सामने

आसनसोल दक्षिण की भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल ने ममता बनर्जी सरकार पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि मंदिर बनाना और पूजा के लिए पैसे देना सरकार का काम नहीं है। उनका कहना है कि सरकार को सड़कों, शिक्षा और रोजगार पर ध्यान देना चाहिए, लेकिन वह धर्म की राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि अगर एक धर्म के लिए सरकार मंदिर बनवाएगी, तो दूसरे धर्मों के लोग भी अपनी मांगें रखेंगे। जैसे सरकार ने दीघा में जगन्नाथ मंदिर बनवाया, वैसे ही और मांगें भी उठेंगी। उन्होंने सरकार से शिक्षा और आम लोगों के जीवन सुधारने की अपील की।

सीएम ममता बनर्जी ने पूजा समितियों को अनुदान देने की घोषणा की

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को घोषणा की कि राज्य की लगभग 40 हजार दुर्गा पूजा समितियों में से हर एक को इस साल 1.10 लाख रुपये का अनुदान मिलेगा। पिछले साल यह राशि 85,000 रुपये थी। उन्होंने बताया कि पूजा समितियों को इस बार ज्यादा मदद दी जाएगी। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कहा कि अग्निशमन विभाग, कोलकाता नगर निगम, पंचायत और नगर पालिकाएं पूजा समितियों से कोई टैक्स या सेवा शुल्क नहीं लेंगी। सरकार का कहना है कि इससे पूजा आयोजकों को राहत मिलेगी और वे बेहतर तरीके से त्योहार मना सकेंगे।