बेफिक्र होकर दीवार पर चढ़ा शख्स, करने लगा जबरदस्त डांस; फिर मार दी…Video वायरल

Shocking Viral Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक बेहद मजेदार वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स अपने अलग अंदाज और हरकतों से लोगों का दिल जीत रहा है। खुले बाल, कुर्ता और लुंगी पहने ये शख्स दूर से देखने पर IITian बाबा उर्फ अभय सिंह जैसा नजर आता है। उसका बिंदास अंदाज और अचानक किया गया कारनामा देख सभी ठहाके लगा रहे हैं।

वीडियो की शुरुआत होती है दीवार पर चढ़ने से, जहां शख्स बड़े जोश के साथ चढ़ता है, जैसे कोई खास परफॉर्मेंस देने वाला हो। दीवार पर चढ़ते ही वो फिल्मी अंदाज में नाचना शुरू कर देता है और कुछ सेकंड बाद अचानक एक छलांग मार देता है। लेकिन यही मोड़ वीडियो को और भी फनी बना देता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by UP_Say (@up__say)

उसकी छलांग जाकर पड़ती है एक उपलों (गोबर के कंडों) के ढेर पर। वहां उसका बैलेंस बिगड़ जाता है और वो सीधे उस ढेर में गिर पड़ता है। गिरने के बाद वह कुछ सेकंड वहीं दबा रह जाता है और फिर शरमाते हुए भाग जाता है। यह पूरा सीन इतना मजेदार है कि देखने वाला हर इंसान हंसने पर मजबूर हो जाता है।

वीडियो को इंस्टाग्राम पर @up__say नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। अब तक इसे हजारों लोग देख और शेयर कर चुके हैं। कमेंट सेक्शन में भी लोग जमकर मजे ले रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा – ‘भाई ने तो स्टंट के नाम पर कॉमेडी ही कर दी!’
दूसरे ने कहा – ‘इतना हंसा हूं कि पेट में दर्द हो गया!’