LIVE स्टंट बना जानलेवा! मुंह में पेट्रोल भरकर किया ऐसा खतरनाक स्टंट, आग की लपटों से जल उठा चेहरा; Video हुआ वायरल

Dangerous Stunt Video:आज के सोशल मीडिया के जमाने में लाइक्स और व्ह्यूज की होड में लोग ऐसे-ऐसे खतरनाक स्टंट कर बैठते हैं, जो उनकी जान तक ले सकते हैं। कुछ ऐसा ही एक दिल दहलाने वाला वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक आग उगलने का स्टंट करते हुए बुरी तरह जलता है।

वीडियो में क्या दिखा?
यह खतरनाक वीडियो एक DJ ट्रक का है, जिस पर कुछ युवक मस्ती कर रहे होते हैं। तभी उनमें से एक युवक, जो शर्टलेस होता है, स्टंटबाजी दिखाने के चक्कर में अपने मुंह में पेट्रोल भरता है और आग उगलने की कोशिश करता है। जैसे ही वो पेट्रोल मुंह से फेंककर आग जलाता है, एक पल में आग उसके चेहरे और शरीर पर फैल जाती है। बाकी दोस्त आग बुझाने की कोशिश करते हैं, लेकिन तब तक कई के कपड़ों में भी आग लग जाती है।

ट्रक पर मौजूद सभी युवक तुरंत नीचे कूदने की कोशिश करते हैं। कुछ सेकंड की यह घटना इतनी डरावनी होती है कि वीडियो देखकर किसी का भी कलेजा कांप जाए।

लोगों की प्रतिक्रियाएं क्या हैं?
इस घटना का वीडियो @PalsSkit नामक इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है और हजारों लोग इसपर रिएक्शन दे रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा -‘ये सब लाइक्स के चक्कर में जान दे देंगे ये लोग।’
दूसरे ने कहा – ‘थोड़ा भी सोच-समझ नहीं थी क्या? चमत्कारिक रूप से बच गया।’
किसी ने लिखा – ‘ये स्टंट नहीं, सीधा मौत को न्योता था।’