Man Touched A Girl Video: सार्वजनिक जगहों पर जबरदस्ती किया गया गलत स्पर्श (Molestation) किसी के जीवन में ऐसा जख्म छोड़ जाता है, जो हमेशा तक याद रहता है। भीड़भाड़ वाले इलाकों में अक्सर कुछ लोग इसका फायदा उठाकर महिलाओं के साथ अश्लील हरकत करने की कोशिश करते हैं। ऐसा ही एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर किसी का खून खौल उठेगा।
वीडियो में देखा जा सकता है कि चलती बस में एक लड़की के बगल में बैठा शख्स बार-बार उसे गलत तरीके से छूने की कोशिश करता है। वह जानबूझकर अपने हाथ का कोहनी उसकी छाती की तरफ ले जाकर उसे टच करने की कोशिश करता है। लड़की को कुछ समझ आता है लेकिन इससे पहले कि वो कुछ कहे, उसके साथ बैठी एक और लड़की पूरे घटनाक्रम को अपने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर रही होती है।
A courageous young girl in Kerala was inappropriately touched by an elderly man on a local bus. She recorded the incident and boldly confronted him.
He deserves this treatment 💯 pic.twitter.com/zsOj6QEEJE
— 𝗜𝗡𝗗𝗜𝗔 𝗢𝗕𝗦𝗘𝗥𝗩𝗘𝗥 (@IndiaObserverX) July 28, 2025
कुछ ही पलों बाद लड़की उठती है और सीधे उस व्यक्ति को थप्पड़ जड़ देती है। वह जोर-जोर से चिल्लाकर उससे सवाल करती है कि उसने ऐसा क्यों किया। पहले तो वो शख्स अपनी गलती मानने से इंकार करता है, लेकिन जब चारों तरफ से लोग जमा हो जाते हैं, तो वो हाथ जोड़कर माफी मांगने लगता है।
ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। लोग उस लड़की की हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘ऐसी बहादुर लड़कियों को सलाम।’ दूसरे ने कहा, ‘अगर हर कोई ऐसे दरिंदों को सबक सिखाए, तो दोबारा ऐसा कोई करने की हिम्मत नहीं करेगा।’