Youth Slip on Waterfal Video: बारिश का मौसम आते ही हर किसी को घूमने-फिरने का मन करता है। लोग पहाड़ों की ओर, झरनों की ओर निकल पड़ते हैं – ठंडी हवा, बहता पानी और नेचर की खूबसूरती सबको अपनी ओर खींचती है। लेकिन इस मौसम में थोड़ा सा भी लापरवाह होना जानलेवा साबित हो सकता है।
ऐसा ही एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक युवक झरने के किनारे खड़ा होकर सेल्फी या वीडियो बनाने की कोशिश करता है, लेकिन तभी उसका पैर फिसलता है और वह ऊंचाई से नीचे पत्थरों पर जा गिरता है। ये पल इतना खौफनाक है कि देखने वालों की भी सांसें थम जाएं।
https://www.instagram.com/reel/DMkXbtYSkL2/?utm_source=ig_web_copy_link
क्या दिखता है वीडियो में?
वीडियो में दिख रहा है कि एक ऊंचे झरने के किनारे एक युवक खड़ा है। पानी की तेज धारा बह रही है। तभी वह हल्की सी हलचल करता है और फिसलकर सीधे नीचे गिर जाता है। नीचे मौजूद पर्यटक चीखते हैं, दौड़ते हैं, कुछ लोग मदद के लिए भागते हैं – लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी होती है।
क्यों हो रही हैं ऐसी घटनाएं?
बारिश में झरने, डैम या नदी किनारे फिसलन बढ़ जाती है।
कई लोग थ्रिल या सोशल मीडिया वीडियो के लिए रिस्क उठाते हैं।
एडवेंचर के चक्कर में सुरक्षा नियमों को नजरअंदाज कर देते हैं।
और कुछ ही सेकंड में जिंदगी खत्म हो जाती है।