इंदौर: मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने सोमवार को शहर वृत्त के अधिकारिय़ों की मिटिंग ली। इसमें उन्होंने निर्देश दिए कि भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार बूथ, लोकसभा चुनाव के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा तय प्रशिक्षण केंद्र, निर्वाचन सामग्री वितरण स्थल पर बिजली आपूर्ति पर विशेष ध्यान दिया जाए।
तोमर ने इसके साथ ही भीषण गर्मी के दौर में पेयजल वितरण सेवा से जुड़े बिजली कनेक्शनों, अस्पतालों के कनेक्शनों की बिजली वितरण व्यवस्था पर गंभीरता रखने के निर्देश दिए। तोमर ने मानसून पूर्व की तैयारी समय पर करने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर विद्युत वितरण कंपनी के निदेशक तकनीकी सचिन तालेवार, इंदौर क्षेत्र के मुख्य अभियंता एसआर बमनके, शहर वृत्त के अधीक्षण अभियंता मनोज शर्मा ने भी विचार रखे।
कार्यपालन अभियंतागण श्रीकांत बारस्कर, आरएल धाकड़, विनय प्रताप सिंह, डीके तिवारी, योगेश आठनेरे, सीए ठकार के साथ ही उच्चदाब प्रभारी सहायक अभियंतागण आदि मिटिंग के दौरान प्रमुख रूप से उपस्थित थे।