Mandi Bhav: मंडी में नए सोयाबीन की आवक, गेहूं-सरसों-चने में उछाल, जानें आज का लेटेस्ट रेट

Mandi Bhav: यहां हम आपकी जानकारी के लिए महत्वपूर्ण खबर लेकर आए हैं, इंदौर मंडी की जहां सभी चीजों के उचित और सही दाम लेकर आए हैं। यहां प्रत्येक दिवस बाजार के हिसाब से दामों में हुए उतार चढ़ाव की सही जानकारी आप सभी तक उपलब्ध कराई जाती है। संभाग के प्रमुख बाजार के भाव यहां मुहैया कराए गए है।

इंदौर में आज के मंडी भाव की बात की जाएं तो अनाज और भाजी के भाव में निरंतर परिवर्तन हो रहा है। मंडी में अनाज और सब्जियों के दाम में लगातार बदलाव नजर आ रहा है। आज जहां सोयाबीन के दाम में तेजी देखने को मिली तो वहीं उड़द व गेहूं के रेट घट गए। डॉलर चना के भाव गत दिनों की अपेक्षा बढ़ गए हैं। मसूर के रेट में कोई बदलाव नहीं आया। देसी चना के भाव में मंदी देखने को मिली। तुअर और मूंग के दाम में भी गिरावट नजर आई। यहां पर आपको इंदौर मंडी के ताजा और सटीक भाव की जानकारी प्रदान की जाती है।

Also Read – MP Weather : अगले 24 घंटों में प्रदेश के इन 10 जिलों में तेज हवाओं के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

संभाग के प्रमुख मार्केट के रेट यहां उपलब्ध हैं। दलहन, तिलहन, मक्का, सरसों समेत अनाज व सब्जियों के सटीक दाम यहां पर मिल जाएंगे। सब्जियों के भाव देखें जाए तो इस समय सबसे ज्यादा उछाल टमाटर के भाव में नजर आ रहा है। गर्मी और बारिश के चलते टमाटर के भाव में अब कम हुए है। सब्जियों के भाव देखें जाए तो इस समय सबसे ज्यादा महंगाई नजर आ रही है।

जिले में नए सोयाबीन की आवक का श्रीगणेश हो गया है। कारोबारी सप्ताह के पहले ही दिन सोमवार को महू कृषि उपज मंडी में नई सोयाबीन की आवक हुई। खंडवा रोड क्षेत्र के दतोदा गांव के किसान केदार 5 बोरी नया सोयाबीन लेकर मंडी पहुंचे। 4741 रुपये प्रति क्विंटल के दाम पर कारोबारी मदन मोहन ने नए सोयाबीन का सौदा किया।

महू मंडी में पहुंचे नए सोयाबीन में नमी की मात्रा 18 प्रतिशत बताई गई। दाने भी छोटे बताए जा रहे हैं।इस आधार पर मुहूर्त में ज्यादा नमी के बावजूद सोयाबीन के दाम मजबूत रहे। करीब 20 दिनों से क्षेत्र में बरसात नहीं हो रही है। अच्छी धूप निकलने से इस बार सोयाबीन के पकने की शुरुआत हो गई है। कई जगह दाने छोटे रहने की शिकायत भी है। ऐसे में सितंबर के पहले सप्ताह में सोयाबीन की छिटपुट आवक मंडियों में शुरू होने की पूरी उम्मीद है।

इंदौर सोयाबीन रिफाइंड 925 से 930 रुपये प्रति दस किलो बिका। पुराना सोयाबीन के दाम 4800 रुपये प्रति क्विंटव के आसपास बने हुए हैं।