Mandi Bhav: मंडी में तुअर में मंदी जारी, काबुली चने में अच्छी बढ़त, जानें आज का लेटेस्ट रेट

Mandi Bhav: यहां हम आपकी जानकारी के लिए महत्वपूर्ण खबर लेकर आए हैं, इंदौर मंडी की जहां सभी चीजों के उचित और सही दाम लेकर आए हैं। यहां प्रत्येक दिवस बाजार के हिसाब से दामों में हुए उतार चढ़ाव की सही जानकारी आप सभी तक उपलब्ध कराई जाती है। संभाग के प्रमुख बाजार के भाव यहां मुहैया कराए गए है।

इंदौर में आज के मंडी भाव की बात की जाएं तो अनाज और भाजी के भाव में निरंतर परिवर्तन हो रहा है। इसी के साथ मूंग के प्राइस में कमी देखी गई है। सोयाबीन के मूल्य में पिछले दिनों के मुकाबले कमी रिकॉर्ड की गई है। गेहूं के भाव बढ़ गए हैं। डॉलर चना के दाम बीते दिन की तुलना में आज घट गए हैं। देसी चना के मूल्यों में तेजी आई है, मसूर के भाव सतत वैसे ही बने हुए हैं। इसके अतिरिक्त यहां आपको दलहन, तिलहन, मक्का, सरसों सहित अन्य अनाजों और सब्जी के दाम मिलेंगे।

Also Read – MP Tourism: एमपी के इस थाने में थानेदार को लगानी पड़ती है हाजिरी, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

थोक विक्रेताओं के लिए गेहूं की उच्चतम भंडारण सीमा 3000 टन तथा खुदरा कारोबारियों के लिए 10 टन नियत की गई है। इसी तरह बिग चेन रिटेलर प्रत्येक आउटलेट पर अधिकतम 10 टन गेहूं रख सकते हैं।वहीं उसके सभी डिपो पर संयुक्त रूप से इसकी मात्रा किसी एक समय में 3000 टन से अधिक नहीं होनी चाहिए। स्थानीय मंडियों में सोमवार को गेहूं के दाम स्थिर रहे। स्टाक सीमा का असर एक-दो दिन में दिखाई देगा। हालांकि, किसान माल बेच चुके हैं। अच्छे गेहूं की कमी है। ऐसे में भले गेहूं के दाम अब तेज नहीं हों, लेकिन अच्छे माल में बहुत गिरावट की उम्मीद नहीं है। हालांकि, सरकारी कदम से लेवाली अटकेगी और व्यापार कमजोर जरूर पड़ेगा।मिल क्वालिटी गेहूं मंडी में 2325-2350, पूर्णा 2550-2600, लोकवन 2650-2700, मालवराज 2325-2350 रुपये क्विंटल व मक्का 1850-1900 रुपये बिका।

मंड़ी में बीते दिनों काबुली चने में अच्छी बढ़त देखी गई थी। इसके ऊंचे दाम मिलने के कारण काबुली चने की आवक सोमवार को अच्छी रही। ज्यादातर काबुली चना हल्का और मीडियम क्वालिटी का आया है। लोकल मांग भी सोमवार को कुछ कमजोर रहने से भाव में गिरावट रही। काबुली चना कंटेनर में करीब 200 रुपये प्रति क्विंटल टूट गया। हालांकि, व्यापारिक धारणा ज्यादा मंदी की नहीं है, क्योंकि देश में इस साल काबुली चने का फसल कमजोर होने के साथ विदेशों में उपलब्धता टाइट रहने का अनुमान है।