Mandi Bhav: मंडी में चावल-पोहा और गेहूं के दामों में तेजी, जानिए क्या है आज का लेटेस्ट रेट

Mandi Bhav: देशभर में इन दिनों मौसम के मिजाज में काफी परिवर्तन देखने को मिल रहा है। जिस वजह से अनाज के दामों में काफी उतार-चढाव देखा जा रहा है। आज इस खबर के माध्यम से आप इंदौर मंडी के सबसे सटीक और सही आंकड़े देख पाएंगे। काबुली चने में हल्की मंदी, तुअर में बिकवाली, मूंग उड़द सामान्य पर मसूर की मिल गत बढ़ने से तेजी रही।

अगर बात करें अनाज और सब्जियों के दामों में तो काफी ज्यादा बदलाव देखने को मिल रहा है। बारिश के चलते मंडी में कई सामानों के भाव में वृद्धि तो कहीं सामानों के भाव में कमी आई है, आज मंडी में सामानों के भाव कुछ इस प्रकार रहे। आज इंदौर मंडी में मूंग के दाम में भारी बढ़ोतरी के साथ सोयाबीन के दाम में बीते दिनों के मुकाबले बढ़त दर्ज की गई है।

इसके साथ ही लर चना के भाव भी पिछले दिन के मुकाबले थोड़ा सस्ता हुआ है। इसके अलावा यहां आपको दलहन, तिलहन, मक्का, सरसों समेत अन्य अनाजों और सब्जी के भाव मिलेंगे। इसके अलावा यहां आपको दलहन, तिलहन, मक्का, सरसों समेत अन्य अनाजों और सब्जी के दाम कुछ इस प्रकार रहे है। देसी चना के भाव में भी तेजी आ गई।

Also Read – MP Tourism : एमपी के इस शहर में छापे जाते हैं नोट, घूमने के लिहाज से भी है बेहद खास जगह

इंदौर चावल भाव –

दयालदास अजीतकुमार छावनी के अनुसार बासमती (921) 11000-12000, तिबार 9000-9500, बासमती दुबार पोनिया 8000-8500, मिनी दुबार 7000-7500, मोगरा 4000-6000, बासमती सेला 7500-9500, कालीमूंछ डिनरकिंग 8500, राजभोग 7500, दुबराज 4000-4500, परमल 2800-3000, हंसा सेला 2900-2100, हंसा सफेद 2500-2700, पोहा 4200-4600 रुपये क्विंटल।

गेहूं मंडी भाव –

गेहूं मिल क्वालिटी 2250-2300, पूर्णा 2500-2550, लोकवन 2550-2650, मालवराज 2275-2300 और मक्का 1850-1875 रुपये क्विंटल। आटा-मैदा – आटा 1260-1280,मैदा 1320-1340, रवा 1340-1360 और चना बेेसन 3050 से 3100 रुपये कट्टा।