Mandi Bhav: मंडी में गेहूं सहित इन सब्जियों के भाव में तेजी, मूंग, चना और सरसों हुआ महंगा, जानें आज का लेटेस्ट रेट

Mandi Bhav: यहां हम आपकी जानकारी के लिए महत्वपूर्ण खबर लेकर आए हैं, इंदौर मंडी की जहां सभी चीजों के उचित और सही दाम लेकर आए हैं। यहां प्रत्येक दिवस बाजार के हिसाब से दामों में हुए उतार चढ़ाव की सही जानकारी आप सभी तक उपलब्ध कराई जाती है। संभाग के प्रमुख बाजार के भाव यहां मुहैया कराए गए है।

इंदौर में आज के मंडी भाव की बात की जाएं तो अनाज और भाजी के भाव में निरंतर परिवर्तन हो रहा है। मंडी में अनाज और सब्जियों के दाम में लगातार बदलाव नजर आ रहा है। आज जहां सोयाबीन के दाम में तेजी देखने को मिली तो वहीं उड़द व गेहूं के रेट घट गए। डॉलर चना के भाव गत दिनों की अपेक्षा बढ़ गए हैं। मसूर के रेट में कोई बदलाव नहीं आया। देसी चना के भाव में मंदी देखने को मिली। तुअर और मूंग के दाम में भी गिरावट नजर आई। यहां पर आपको इंदौर मंडी के ताजा और सटीक भाव की जानकारी प्रदान की जाती है।

Also Read – MP Weather : अगले 24 घंटों में प्रदेश के इन 10 जिलों में आंधी तूफान के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

संभाग के प्रमुख मार्केट के रेट यहां उपलब्ध हैं। दलहन, तिलहन, मक्का, सरसों समेत अनाज व सब्जियों के सटीक दाम यहां पर मिल जाएंगे। सब्जियों के भाव देखें जाए तो इस समय सबसे ज्यादा उछाल टमाटर के भाव में नजर आ रहा है। गर्मी और बारिश के चलते टमाटर के भाव में रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी हुई है। सिर्फ इंदौर मंडी ही नहीं देश की सभी मंडियों में टमाटर का रेट हाई है। सब्जियों के भाव देखें जाए तो इस समय सबसे ज्यादा उछाल टमाटर के भाव में नजर आ रहा है। गर्मी और बारिश के चलते टमाटर के भाव में रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी हुई है।

गेहूं चावल के दाम

बासमती- 11500 से 12500 प्रति क्विंटल
तिवार- 9500 से ₹10000 प्रति क्विंटल
मिनी दुबार – 7500 से 8000 रुपए प्रति क्विंटल
बासमती सेल 7000 से 9500 प्रति क्विंटल
राजभोग 7500 प्रति क्विंटल
परमल 3400 प्रति क्विंटल जबकि
हंसा सोला 3400 से 3600 रुपए प्रति क्विंटल
पोहा 4300 से 4800 रुपए प्रति क्विंटल जबकि
मिल क्वालिटी 2500 से 2550 रुपए प्रति क्विंटल
पूर्णा 2650 से 2700 प्रति क्विंटल
लोकवन 2850 से 2900 प्रति क्विंटल जबकि
मक्का 2050 से 2075 रुपए प्रति क्विंटल

दलहन के दाम

चना दाल 7350 से 7450 प्रति क्विंटल
मीडियम चना दाल 7550 से 7650 रुपए प्रति क्विंटल जबकि
बेस्ट चना दाल 7750 से 7850 रुपए प्रति क्विंटल
मूंग मोगर 10000 से 10100 रुपए प्रति क्विंटल
बेस्ट मूंग मोगर 10200 से 10300 प्रति क्विंटल
तुवर 12300 से 12400 रुपए
मीडियम तुवर 13200 से 13300 रुपए
बेस्ट तुवर 13600 13700 रुपए
ए बेस्ट तुवर 15100
उड़द दाल 9800 से 9900 रुपए प्रति क्विंटल
बेस्ट उड़द दल 10000 से 10100 रुपए प्रति क्विंटल
उड़द मोगर 10700 से 10800 रुपए जबकि
बेस्ट उड़द मोगर 10000 से 11000 रुपए प्रति क्विंटल

अन्य अनाज का मंडी भाव

गेहूं का भाव 1950 से 2550 रुपए प्रति क्विंटल
सरसों का भाव 4900 से 5870 रुपए प्रति क्विंटल
चना का भाव 5070 से 6650 रुपए प्रति क्विंटल
धान का भाव 1800 से 3000 रुपए प्रति क्विंटल
बाजरा का भाव 1450 से 2650 रुपए प्रति क्विंटल
बासमती चावल का भाव 3550 से 3850 रुपए प्रति क्विंटल
ज्वार का भाव 2900 से 2970 रुपए प्रति क्विंटल
सोयाबीन का भाव 4300 से 5320 रुपए प्रति क्विंटल
मूंग का भाव 6800 से 7800 रुपए प्रति क्विंटल

सब्जी का मंडी भाव

आलू का भाव 1500 से 1850 रुपए प्रति क्विंटल
प्याज का भाव 1600 से 2030 रुपए प्रति क्विंटल
टमाटर का भाव 12000 से 15000 रुपए प्रति क्विंटल
हरी मिर्च का भाव 6500 से 8500 रुपए प्रति क्विंटल
शिमला मिर्च का भाव 2200 से 3500 रुपए प्रति क्विंटल
गोभी का भाव 4500 से 8200 रुपए प्रति क्विंटल
बैगन का भाव 1500 से 2800 रुपए प्रति क्विंटल