9 मई से लगेगा मैंगो जत्रा, 3 दिनों तक हापुस आम की विभिन्न किस्मों का स्वाद चखेंगे इंदौरी

मराठी सोशल ग्रुप ट्र्स्ट का सालाना आयोजन मेंगो जत्रा का बारहवां संस्करण 9 से 11 मई तक ग्रामीण हाट बाजार, ढक्कन वाला कुआ, साउथ तुकोगंज इंदौर पर सुबह 09 से रात्रि 10 तक आयोजित किया जाएगा। इंदौरी तीन दिन तक हापुस आम की विभिन्न किस्म का स्वाद चख सकेंगे।

ग्रुप के सुधीर दांडेकर, राजेश शाह ने बताया कि मेंगो जत्रा में करीब 23 से अधिक आम उत्पादक इसमें हिस्सा लेंगें । इस बार भी कृषक बढ़ चढ़ कर मेंगो जत्रा में हिस्सा लेने के लिए पहुच रहे है । 2013 में मात्र 5 कृषकों से प्रारम्भ हुआ मेंगो जत्रा में इस बार बारहवां संस्करण में 23 से अधिक कृषक हिस्सा ले रहे है और भी कृषक इसमें बुकिंग के लिए दिलचस्पी ले रहे है।

मेंगो जत्रा में रत्नागिरी, देवगढ़ (कोंकण) के आम उत्पादक (कृषक) वहां के विशिष्ट हापूस आम और अन्य उत्पाद लेकर सीधे ग्राहक को विक्रय करते है। इसलिए मेंगो जत्रा सीधे उत्पादक से ग्राहक तक का उद्देश्य सार्थक करता है।

तृप्ति महाजन और सुमेधा बावकर ने बताया कि मराठी व्यंजन एव इंदौरी चाट चौपाटी का भी मेंगो जत्रा में समावेश किया गया है। मराठी व्यंजनों में जैसे झूणका भाकर ठेचा, अप्पे, श्रीखंड पूरी, मेंगो मस्तानी, अनारसे आदि उपलब्ध रहेंगे। इसके अलावा इंदौरी चाट चौपाटी में विभिन्न आइटम उपलब्ध रहेगी।