Mani Shankar Aiyar ने थरूर पर ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ को लेकर साधा निशाना, कांग्रेस ने बनाई दूरी

Mani Shankar Aiyar: पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर ने एक बार फिर विवादित बयान देकर राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। इस बार उन्होंने कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्व में गए ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ प्रतिनिधिमंडल पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि यह दल भारत का संदेश दुनिया तक सही ढंग से पहुंचाने में असफल रहे हैं।

अय्यर ने कहा कि जिन 33 देशों का दौरा यह प्रतिनिधिमंडल कर चुका है, उनमें से किसी ने भी पाकिस्तान को पहलगाम आतंकी हमले का दोषी नहीं ठहराया। उन्होंने यह भी दावा किया कि संयुक्त राष्ट्र और अमेरिका ने भी पाकिस्तान की संलिप्तता को लेकर कोई स्पष्ट समर्थन नहीं दिया है।

“केवल हम ही हैं जो पाकिस्तान को दोष दे रहे हैं” – मणिशंकर अय्यर

अय्यर ने अपने बयान में कहा, “हम ही बस पाकिस्तान पर आरोप लगा रहे हैं और सीना ठोककर कह रहे हैं कि वही इसके पीछे है, जबकि हमारे पास ऐसा कोई सबूत नहीं है जो दुनिया को यकीन दिला सके कि हमले की साजिश पाकिस्तान की किसी एजेंसी ने रची थी।”

थरूर के नेतृत्व में गया था बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल

‘ऑपरेशन सिन्दूर’ के तहत शशि थरूर के नेतृत्व में एक बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल अमेरिका समेत कई देशों के दौरे पर गया था। इसमें कांग्रेस के अलावा झामुमो से सरफराज अहमद, टीडीपी से गांटी हरीश माधुर बालायोगी, बीजेपी से शशांक मणि त्रिपाठी, भुवनेश्वर कलीता और तेजस्वी सूर्या, और शिवसेना से मिलिंद देवड़ा शामिल थे। इस समूह ने 7 मई को भारत द्वारा किए गए सटीक जवाबी हमले को वैश्विक मंचों पर उचित और सीमित कार्रवाई के रूप में पेश किया।

प्रतिनिधिमंडल का उद्देश्य था कि बाइसारन घाटी में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले, जिसमें 26 नागरिक मारे गए थे, के जवाब में भारत की कार्रवाई को अत्यधिक या आक्रामक नहीं बल्कि सुरक्षात्मक और आवश्यक प्रतिक्रिया के रूप में दुनिया के सामने रखा जाए।

कांग्रेस ने बनाई दूरी

हालांकि मणिशंकर अय्यर के इस बयान को लेकर कांग्रेस ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए खुद को इससे अलग कर लिया है। पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा:

“ऐसे बयानों पर ध्यान न दें। ये देश को गुमराह करते हैं। मणिशंकर अय्यर कांग्रेस के सदस्य नहीं हैं और उनके विचार पार्टी के नहीं हैं।”