माणिक साहा होंगे त्रिपुरा के मुख्यमंत्री | दुसरी बार संभालेंगे प्रदेश की कमान ,8 मार्च को लेंगे शपथ

माणिक साहा होंगे त्रिपुरा के मुख्यमंत्री उन्होंने कहा था कि नई त्रिपुरा सरकार ‘एक त्रिपुरा, श्रेष्ठ त्रिपुरा’ बनाने के लिए काम करेगी।

माणिक साहा त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बने रहेंगे। राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा के नवनिर्वाचित सदस्यों की आज शाम हुई बैठक में दूसरे कार्यकाल के लिए उनके नाम पर फैसला लिया श्री साहा की पार्टी बीजेपी और उसके सहयोगी आईपीएफटी ने त्रिपुरा में 60 सदस्यीय विधानसभा में 33 सीटें जीतकर सत्ता में वापसी की।
मुख्यमंत्री और नए मंत्रिपरिषद का शपथ ग्रहण समारोह बुधवार को होगा। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ देश के कई बड़े राजनीतिक हस्तीयों के शामिल होने की उम्मीद है।

इससे पहले, सूत्रों ने संकेत दिया था कि भले ही साहा दौड़ में सबसे आगे हैं, लेकिन राज्य की पार्टी में एक धड़ा केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक का समर्थन कर रहा था।

राज्‍यसभा सांसद भी रह चुके है माणिक साहा
2016 में माणिक साहा ने कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया था. उन्‍हें पहले राज्‍ससभा से सांसद चुना गया, लेकिन एक माह बाद ही उन्‍हें मुख्‍यमंत्री बना दिया गया. पार्टी ने उन्‍हें बूथ प्रबंधन समिति और राज्‍य स्तरीय सदस्‍यता अभियान के प्रभारी की जिम्‍मेदारी भी दी थी. मुख्‍यमंत्री बनने के बाद उन्‍होंने राज्‍यसभा की सदस्‍यता छोड़ दी थी. 2020 में उन्‍हें त्रिपुरा भाजपा प्रमुख भी बनाया गया था.