मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह ने दिया इस्तीफा, दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात के बाद बड़ा फैसला

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह ने आज राज्यपाल से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंप दिया। यह फैसला ऐसे समय में आया है जब 10 फरवरी से राज्य विधानसभा का सत्र शुरू होने वाला था और विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी कर रहा था।

सूत्रों के मुताबिक, एन बिरेन सिंह ने आज ही दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के कुछ घंटों बाद ही उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। अब बीजेपी विधायक दल की बैठक में नया नेता चुने जाने की संभावना है।

विपक्ष का निशाना – ‘बहुत देर से आया इस्तीफा’

कांग्रेस ने इस फैसले को देरी से उठाया गया कदम बताया। कांग्रेस नेता आलोक शर्मा ने कहा, “एन बिरेन सिंह को दो साल पहले ही हटाया जाना चाहिए था। उन्होंने मजबूरी में इस्तीफा दिया, लेकिन मणिपुर की जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी।”

एनपीएएफ सांसद लोरो फोज ने भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “अगर डेढ़ साल पहले इस्तीफा दिया जाता तो मणिपुर को बचाया जा सकता था। अब जो नुकसान हुआ है, वह इस इस्तीफे से ठीक नहीं होगा।”

बिरेन सिंह का संदेश – ‘मणिपुर की सेवा करना गर्व की बात’

इस्तीफे के बाद एन बिरेन सिंह ने एक पत्र जारी कर कहा, “मणिपुर की जनता की सेवा करना मेरे लिए सम्मान की बात रही। केंद्र सरकार ने समय पर कार्रवाई की, विकास कार्य किए और हर मणिपुरी के हितों की रक्षा के लिए कई परियोजनाएं शुरू कीं। मैं केंद्र से अनुरोध करता हूं कि इसी तरह मणिपुर के विकास के लिए काम जारी रखे।”

अब सबकी निगाहें इस बात पर हैं कि बीजेपी मणिपुर का नया मुख्यमंत्री किसे बनाती है। पार्टी की विधायक दल की बैठक में जल्द ही इस पर फैसला लिया जाएगा।