Manipur हिंसा : सुरक्षाबलों की गोली से एक की मौत, 2 दिन स्कूल बंद

स्वतंत्र समय, नई दिल्ली/इंफाल

मणिपुर ( Manipur ) में शनिवार रात भड़की हिंसा के बाद स्थिति अभी भी तनावपूर्ण बनी हुई है। जिरिबाम जिले में रविवार को एक मैतेई प्रदर्शनकारी की पुलिस की गोली से मौत हो गई थी। इसके बाद हालात और खराब हो गए हैं। इसे देखते हुए राज्य के स्कूलों में में 2 दिन के लिए छुट्टी कर दी गई है।

Manipur हिंसा से जुड़े मामलों की जांच एनआईए करेगी

गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को राज्य के सुरक्षा हालात का रिव्यू किया। नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ( NIA ) मणिपुर ( Manipur ) हिंसा से जुड़े 3 मामलों की जांच करेगी। केंद्र सरकार ने हालात पर काबू पाने के लिए सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (सीएपीएफ) की 50 कंपनियां (5 हजार जवान) मणिपुर भेजने का फैसला लिया है। गौरतलब है कि मणिपुर में लोगों ने मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह और 13 विधायकों के घरों पर हमला किया था। आगजनी भी की गई थी। मणिपुर में 3 महिलाओं और 3 बच्चों के शव मिलने के बाद से प्रदर्शन जारी है। हिंसा को देखते हुए 7 जिलों इंफाल ईस्ट, इंफाल वेस्ट, बिष्णुपुर, थौउबल, काकचियांग, कांगपोकपी और काकचियांग में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लागू है। 7 जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद हैं। सीआरपीएफ प्रमुख अनीश दयाल को हालात का जायजा लेने के लिए भेजा गया है।

प्रदर्शनकारियों ने राज्यपाल-सीएम के पुतले जलाए

मणिपुर यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स ने इंफाल में प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री बीरेन सिंह और गवर्नर एलपी आचार्य के पुतले जलाए। आर्मी, असम राइफल्स, बीएसएफ, सीआरपीएफ, मणिपुर पुलिस और राज्य के कमांडो इंफाल और बाहरी इलाकों में फ्लैग मार्च कर रहे हैं। इंफाल के इमा कीथल में एक संगठन और मणिपुर के लोग अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं। इन लोगों का कहना है कि केंद्र और राज्य सरकार फेल रही है। यहां लोगों की सुरक्षा नहीं हो पा रही।

एनपीपी ने भाजपा से समर्थन वापस लिया

मणिपुर की भाजपा सरकार में शामिल नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) ने रविवार को समर्थन वापस ले लिया। 60 सदस्यों वाली मणिपुर विधानसभा में एनपीपी के 7 सदस्य हैं, जो भाजपा सरकार को समर्थन दे रहे थे। भाजपा के पास 32 सदस्य हैं, जबकि बहुमत का आंकड़ा 31 है। ऐसे में सरकार को फिलहाल खतरा नहीं है।