मनीष कश्यप : यूट्यूबर से नेता बने मनीष कश्यप को लेकर बड़ी खबर आई है। हाल ही में बीजेपी छोड़ने वाले मनीष अब प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज में शामिल होने जा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, वे 23 जून 2025 को आधिकारिक रूप से पार्टी का हिस्सा बनेंगे और बिहार विधानसभा चुनाव में चनपाटिया सीट से जनसुराज के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे। मनीष ने जून 2025 में फेसबुक लाइव में पार्टी छोड़ने का ऐलान किया था। इसके बाद जनसुराज नेताओं से उनकी मुलाकात की तस्वीरें सामने आईं। युवाओं और पिछड़े वर्ग में उनकी लोकप्रियता उन्हें मजबूत उम्मीदवार बनाती है।
चनपटिया सीट पर बीजेपी का दबदबा
चनपाटिया विधानसभा सीट, जो पश्चिम चंपारण में है, साल 2000 से बीजेपी का मजबूत क्षेत्र रहा है। 2020 में बीजेपी के उमाकांत सिंह ने भारी वोटों से जीत दर्ज की थी, जबकि मनीष कश्यप तीसरे स्थान पर रहे थे। अब मनीष जनसुराज से चुनाव लड़ सकते हैं। उनकी सोशल मीडिया पर पकड़ और युवाओं में लोकप्रियता एनडीए के वोटों को प्रभावित कर सकती है।
PK की अगली रणनीति क्या होगी?
मनीष कश्यप का जनसुराज में शामिल होना प्रशांत किशोर की योजना का हिस्सा माना जा रहा है। जनसुराज मनीष जैसे चर्चित चेहरे के जरिए गांव और युवाओं को जोड़ना चाहता है। मनीष के यूट्यूब पर 8.75 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं और उनका खुलकर बोलने का अंदाज उन्हें खास बनाता है। हालांकि, 2023 में एक फर्जी वीडियो मामले को लेकर वे विवादों में भी रहे हैं।
मनीष कश्यप और पवन सिंह की मुलाकात से बढ़ी अटकलें
इस बीच मनीष कश्यप और भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह की हाल ही में हुई मुलाकात से राजनीतिक हलचल तेज हो गई थी। कुछ खबरों के मुताबिक, पवन सिंह भी जनसुराज से जुड़ सकते हैं, जिससे पार्टी को और मजबूती मिल सकती है। पवन सिंह की भोजपुरी क्षेत्रों में लोकप्रियता और मनीष कश्यप की पिछड़े वर्ग में पकड़ एनडीए और महागठबंधन दोनों के लिए चुनौती बन सकती है।