मनोज सिन्हा बोले- अमरनाथ यात्रा की तैयारी इस बार ज्यादा बेहतर

मनोज सिन्हा : अमरनाथ यात्रा 2025 की सुरक्षा और सुचारू संचालन के लिए उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सोमवार को सोनमर्ग स्थित बालटाल आधार शिविर का दौरा किया। उन्होंने वहां की तैयारियों का जायजा लिया और सुरक्षा बलों व प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस बैठक में उन्होंने यात्रा से जुड़ी सुरक्षा और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की स्थिति जानी और अलग-अलग एजेंसियों के बीच समन्वय की भी समीक्षा की। उपराज्यपाल ने ज़मीनी हालात को देखकर अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए ताकि यात्रा के दौरान किसी भी तरह की परेशानी न हो।

यात्रियों की सुविधा के लिए पुख्ता इंतजाम, प्रशासन और श्राइन बोर्ड का दावा

बालटाल अमरनाथ यात्रा के दो मुख्य रास्तों में से एक है और हर साल लाखों श्रद्धालु यहीं से यात्रा करते हैं। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने वहां सुरक्षा व्यवस्था, मेडिकल सुविधाएं, निगरानी व्यवस्था और आपात स्थिति में त्वरित मदद के इंतजामों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि इस बार प्रशासन और श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने यात्रा के लिए पहले से बेहतर तैयारियां की हैं। उन्होंने सभी सुरक्षा एजेंसियों के आपसी तालमेल की तारीफ की, जिससे श्रद्धालुओं को सुरक्षित और आसान यात्रा का अनुभव मिलेगा। बैठक में सभी विभागों और सुरक्षा एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

मनोज सिन्हा ने कहा- बीते अनुभवों से सीखा, इस बार यात्रा होगी सुगम

बालटाल में व्यवस्थाओं की समीक्षा के बाद एलजी मनोज सिन्हा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उन्होंने खुद पिछली चार अमरनाथ यात्राओं को देखा है और इस बार की तैयारियां पहले से कहीं बेहतर हैं। उन्होंने बताया कि प्रशासन और श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने मिलकर अच्छी व्यवस्था की है। सुरक्षा एजेंसियों ने भी मजबूत इंतजाम किए हैं और सभी के बीच अच्छा तालमेल है। एलजी ने उम्मीद जताई कि इस बार की यात्रा सफल और सुरक्षित होगी। उन्होंने श्रद्धालुओं को बेहतर अनुभव देने और सभी एजेंसियों को सतर्कता व सहयोग बनाए रखने की अपील की।