स्वतंत्र समय, भोपाल
एमपी आईएएस ( IAS ) ऑफिसर्स एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का गठन हो गया है। नई कार्यकारिणी में अपर मुख्य सचिव मनु श्रीवास्तव को आईएएस ऑफिसर्स एसोसिएशन का नया अध्यक्ष चुना गया है। सर्वसहमति के माध्यम से गठित की गई कार्यकारिणी ने अपना काम भी संभाल लिया है। अब तक एसीएस मो. सुलेमान एसोसिएशन के अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। दिसंबर में हुई आईएएस सर्विस मीट के बाद एमपी आईएएस ऑफिसर्स एसोसिएशन की कार्यकारिणी का कार्यकाल 31 दिसंबर को खत्म हो गया था। एसोसिएशन का कार्यकाल तीन साल का होता है। इसके चलते पिछले दिनों आईएएस अफसरों ने नई कार्यकारिणी के चयन को लेकर बैठक की और नए अध्यक्ष के रूप में अपर मुख्य सचिव मनु श्रीवास्तव को जिम्मेदारी सौंपी गई। इसके साथ ही एसोसिएशन में नए पदाधिकारियों का भी चयन किया गया है।
रश्मि अरुण शमी बनी IAS ऑफिसर्स एसोसिएशन की उपाध्यक्ष
आईएएस ( IAS ) एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारियों में रश्मि अरुण शमी को उपाध्यक्ष, अविनाश लवानिया को सचिव और केवीएस चौधरी कोलसानी को संयुक्त सचिव बनाया गया है। कार्यकारिणी सदस्यों में आईएएस विवेक पोरवाल, सुदाम खाड़े, इलैया राजा टी., निशांत वरवड़े, संजीव सिंह, अनुभा श्रीवास्तव, कौशलेंद्र विक्रम सिंह, गिरीश शर्मा, चंद्रमौलि शुक्ला और प्रीति मैथिल नायक को शामिल किया गया है। गौरतलब है कि 2022 में हुई आईएएस सर्विस मीट के बाद 2024 में 20 और 21 दिसंबर को आईएएस सर्विस मीट हुई थी। साल 2023 में विधानसभा चुनाव और इसके बाद नई सरकार के गठन के चलते एसोसिएशन ने आईएएस सर्विस मीट का कार्यक्रम टाल दिया था।