टेक्नोलॉजी और AI के इस दौर में अब AI इंसानो की जगह ले रहा है। TCS, Microsoft और Intel जैसी भारत की बड़ी बड़ी कमपनीज़ जो मिलियन डॉलर्स का रेवेन्यू जनरेट करती है और न जाने कितने लोगो को रोजगार देती है। आज वो अपने कई एम्प्लॉयीस को ले ऑफ कर रही है। हजारो की संख्या में अब लोग बेरोजगार हो गए है। AI और ऑटोमेशन को इसकी वजह बताया जा रहा है।
कितने लोग हो सकते है बेरोजगार ?
TCS ने आधिकारिक रूप से ये स्पष्ट कर दिया है की इस साल वो लगभग 12,200 कर्मचारियों को कंपनी से बहार कर सकते है । बता दे की ये ले ऑफ मिड और सीनियर कि पोजिशनस में हो रही हैं। बताया जा रहा है की इनमे नॉन-AI टास्क शामिल है।
Microsoft ने इस साल, करीब 15,000 लोगों की छट्नी की है। Microsoft ने बताया की वे क्लाउड, AI और ऑटोमेशन पर ज्यादा फोकस कर रहे है, जिसके चलते लोगो को पुराने सेल्स और सपोर्ट की पोजिशनस से हटाया गया है।
Intel ने अपनी कंपनी से 25,000 लोगों को निकाला है। Intel का कहना है की स्लो प्रॉफिट ग्रोथ, सेमीकंडक्टर मार्केट और AI प्रोजेक्ट्स कि वजह से कंपनी को ये फैसला लेना पड़ा।
AI और ऑटोमेशन ले रहा इंसानो की जगह :
इस साल Google, Amazon और मेटा जैसी कंपनियों ने अपने कई कर्मचारियों की छुट्टी कर दी है और इसका कारण भी ऑटोमेशन और AI बताया जा रहा है। बड़ी कंपनीस अब AI पर ज्यादा फोकस कर रही है और मैनपावर को कम कर रही है क्योकि ये ऑटोमेशन काम को कम और कॉस्ट इफेक्टिव तरीके से करता हैं।
AI और ऑटोमेशन बना इंसानो के लिए खतरा:
आगर ऐसे ही AI और मशीने इंसानो को रिप्लेस करती रही तो वो दिन दूर नहीं जब AI पूरी दुनिया पर कब्ज़ा कर लेगी और इंसानो को बेरोजगार होना पड़ेगा। ये केवल भारत की समस्या नहीं है बल्कि ये पूरी दुनिया के लिए चिंता का विषय है।