मो जावेद/बनखेड़ी- जिला चिकित्सा अधिकारी (सीएमएचओ) ने शुक्रवार को बनखेड़ी क्षेत्र में संचालित स्वास्थ्य एवं उपस्वास्थ्य केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। जिसमें कई कर्मचारी बिना सूचना के अनुपस्थित मिले। जिसके कारण दो कर्मचारियों के खिलाफ निलबंन एवं सेवा समाप्ति की कार्यवाही के आदेश दिए है। जानकारी अनुसार सबसे पहले स्वास्थ्य केन्द्र बनखेड़ी का निरीक्षण किया। जिसमें उपस्थिति पंजी में किसी भी कर्मचारी के हस्ताक्षर नही मिलने से सीएमएचओ दिनेश दहलवार ने सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए वेतन कटौती के चेतवानी दी।
इसके उपरांत उपस्वास्थ्य केन्द्र जुन्हेटा की सीएचओ निहारिका धुर्वे एवं पलियापिपरिया की एलएचव्ही कला परते सेंटर पर बिना सूचना के अनुपस्थित थी और टीकाकरण प्रारंभ नही हुआ था। इसलिए निहारिका धुर्वे और कला परते के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु नोटिस जारी किया है। उपस्वास्थ्य केन्द्र बहरावन में एएनएम सरोज पाल द्वारा नियमित ग्राम भ्रमण नही करने और टीकाकरण वैक्सीन में लापरवाही करने के चलते एएनएम को तत्काल प्रभाव से निलंबित और सीएचओ शिवशंकर कुशवाहा की सेवा समाप्त के लिए पत्राचार के आदेश दिए है।
उपस्वास्थ्य केन्द्र डूमर में केन्द्र बंद था और बरामदे में एक टेबल पर मरीजों की जांच की जा रही थी। केन्द्र पर गंदगी होने और उपस्वास्थ्य केन्द्र चांदौन में एक्सपायारी डेट की दवा मिलने पर नाराजगी व्यक्त की गई। इस दौरान मेवारी बाबू, अशीष भार्गव, बीएमओ डॉ जेएस परिहार सहित आदि मौजूद थे।