लेजेंट एक्टर धर्मेंद्र को अंतिम विदाई देने अमिताभ-आमिर समेत कई सितारे पहुंचे

बॉलीवुड के ‘हीमैन’ कहे जाने वाले दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का मुंबई के विले पार्ले श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया  जा रहा है। 89 वर्षीय अभिनेता ने 24 नवंबर की सुबह अंतिम सांस ली थी, जिसके बाद पूरे फिल्म जगत में शोक की लहर दौड़ गई। उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचे फिल्मी सितारों की तस्वीरें सामने आ रही है।

 इस मुश्किल घड़ी में धर्मेंद्र का पूरा परिवार एक साथ नजर आ रहा है। उनके पार्थिव शरीर को अंतिम विदाई देने के लिए फिल्म जगत के कई सितारे और उनके करीबी दोस्त श्मशान घाट पहुंचे और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दे रहे है।

धर्मेंद्र की पत्नी और अभिनेत्री हेमा मालिनी पति को अंतिम विदाई देते वक्त बेहद गमगीन नजर आ रही है। वह सफेद सूट में श्मशान घाट पहुंचीं। वहीं, बेटी ईशा देओल भी अपने पिता के अंतिम दर्शन के लिए पहुंची। पिता को खोने का दुख उनके चेहरे पर साफ झलक रहा है।

धर्मेंद्र के पोते और सनी देओल के बेटे करण देओल भी दादा के अंतिम संस्कार के दौरान मौजूद है। परिवार के सभी सदस्य इस अपूरणीय क्षति से गहरे सदमे में हैं।

श्रद्धांजलि देने पहुंचे बॉलीवुड सितारे

हिंदी सिनेमा के महानायक और धर्मेंद्र के करीबी दोस्त अमिताभ बच्चन भी उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे। उनके साथ बेटे अभिषेक बच्चन और नाती अगस्त्य नंदा भी मौजूद है। बच्चन परिवार के चेहरों पर एक दोस्त और वरिष्ठ सहयोगी को खोने की उदासी साफ देखी जा सकती थी।

बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान भी धर्मेंद्र को अंतिम विदाई देने के लिए श्मशान घाट पहुंचे। उनके अलावा निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर समेत फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई अन्य लोग भी इस मौके पर उपस्थित हुए और नम आंखों से अभिनेता को विदा किया।