स्वतंत्र समय, उज्जैन
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के परिवार में मांगलिक कार्य होने की वजह से बुधवार को उज्जैन में वीआईपी का जमघट लगा गया। मध्य प्रदेश सरकार के गई मंत्री, विधायक और भाजपा के बड़े नेता मांगलिक कार्य में शामिल होने बुधवार को उज्जैन आए।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के परिवार में विवाह समारोह होने की वजह से बुधवार को मध्य प्रदेश सरकार के कई मंत्री, बीजेपी के विधायक और कई बड़े नेता उज्जैन पहुंचे। मुख्यमंत्री मोहन यादव खुद पूरे समय मांगलिक कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के भतीजे का विवाह होने की वजह से बुधवार को मांगलिक कार्य का आयोजन रखा गया है। इसमें शामिल होने के लिए मध्य प्रदेश सरकार के कई मंत्री और बीजेपी के विधायक उज्जैन पहुंचे। नगरीय प्रशासन मंत्री कृष्णा गौर, कैलाश विजयवर्गीय, चैतन्य कश्यप, उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा सहित कई मंत्री और विधायक उज्जैन पहुंचे। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मंगलवार की रात उज्जैन पहुंच गए थे। वह बुधवार रात तक मांगलिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इसके बाद आज गुरुवार को उज्जैन से रवाना होंगे। वीआईपी को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस महकमें द्वारा अपने मातहतों को अलर्ट पर रखा गया था।
मुख्यमंत्री के आंगन में भी जल्द गूंजेगी शहनाई
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अगले कुछ दिनों में उनके पुत्र का भी विवाह समारोह आयोजित होने वाला है। फिलहाल उनके भाई नारायण यादव के यहां पर मांगलिक कार्य होने की वजह से तमाम वीआईपी बुलाए गए हैं। इसे देखते हुए जिला प्रशासन के अधिकारी और पुलिस महकमे द्वारा भी सडक़ों पर खासे इंतजाम किए गए थे।