राजेश बंसल/सारंगपुर- 35वे सामूहिक सम्मलेन में हाथों में मेहंदी और आंखो में नए सपने लेकर युवक-युवतियां वर-वधु बनकर मंडप में पहुंचे थे। जहां दोनों ने एक-दूसरे का हाथ थामकर नवजीवन की शुरूआत की। ऐसे एक नहीं बल्कि 22 जोड़ों ने सात फेरे लेकर अपने जीवन साथी का हाथ थामा। अवसर था पाटीदार समाज के 35 वें सामूहिक विवाह सम्मेलन का।
बसंत पंचमी पर गुरुवार को पाटीदार समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया। प्रारंभ में मां उमिया की पूजन एवं आरती सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति अध्यक्ष रमेश चंद्र पाटीदार, पाटीदार सेवा समिति अध्यक्ष प्रो. एआर पाटीदार व संस्कार समिति के बद्रीप्रसाद पाटीदार ने की। वहीं वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पं. सत्यनारायण शर्मा ने विवाह संपन्न।
सम्मेलन में सभी वधुओ को मां उमिया ट्रेडिंग कंपनी के संचालक सतीश पाटीदार एवं संतोष पाटीदार की ओर एक-एक चांदी के सिक्के प्रदान किए गए मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार द्वारा एक एक घड़ी व नगरपालिका उपाध्यक्ष श्रीमती भावना निलेश वर्मा द्वारा वधुओं को उपहार प्रदान किया गया ।
पाटीदार समाज सेवा समिति जिला अध्यक्ष राजगढ़ देवी सिंह पाटीदार वर वधुओं को आशीर्वाद देते कहा कि आज समाज में फैली हुई बुराई को कम करना है,आज से अपने नये जीवन की शुरुआत करने जा रहे हो, समाज के प्रदेश सचिव श नंदकिशोर ने कहा कि समाज का यहां सम्मेलन हमारे लिए बहुत ही चुनौती वाला सम्मेलन था सभी कार्यकर्ताओं के सहयोग से अभी तक संपन्न हुए है ये सम्मेलन सबसे सफल सम्मेलन के रूप में यह सम्मेलन देखा जाएगा । अंत में आभार समिति कोषाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण पाटीदार ने व्यक्त किया।