मार्श और पूरन दोनों ने मिलकर पिच पर मचा दी तबाही

IPL 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स LSG भले ही प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है, लेकिन टीम ने कल गुजरात टाइटंस GT को हराकर जो शानदार प्रदर्शन दिखाया वो वाकई काबिल-ए-तारीफ है । LSG ने GT के खिलाफ 20 ओवर में सिर्फ 2 विकेट गंवाकर 235 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। वही GT इस स्कोर को पार करना तो दूर इसके आस पास भी नहीं दिखाई दी।

कल के मैच में मिचेल मार्श ने पिच संभालते हुए धमाकेदार प्रदर्शन किया । 10 चौके और 8 छक्के लगाते हुए उन्होंने 114 रनों की पारी खेली, बता दे की महज 64 गेंदों पर ही उन्होंने 114 रनो का स्कोर खड़ा किया। मार्श ने निकोलस पूरन के साथ मिलकर विस्फोटक पारी खेली , निकोलस ने 27 गेंदों में 4 चौकों और 5 छक्के जड़कर 56 रन की पारी खेली। दोनों ने मिलकर 121 रनों की साझेदारी की।

मोहम्मद सिराज और निकोलस के बीच हुआ टकराओ

मैच का 6वें ओवर काफी चर्चा में रहा। जब मोहम्मद सिराज और निकोलस पूरन आमने सामने आये। LSG का स्कोर 15 ओवर में एक विकेट पर 160 रन था। मिचेल मार्श और पूरन दोनों तेजी से रन बना रहे थे। इस ओवर में पूरन ने सिराज की गेंद पर चौका जड़ दिया , जिससे सिराज भड़कते हुए दिखाई दिए । इस के बाद सिराज ने पूरन के पास जाकर स्लेजिंग शुरू कर दी।

पूरन ने संयम से काम लिया। बिना कुछ कहे वह मार्श के पास चले गए। सिराज ने अगली दो गेंदों पर फिर स्लेजिंग की, लेकिन पूरन ने अपना सय्यम नहीं खोया और वह शांत रहे । इसके बाद पूरन ने बल्ले से जवाब दिया। सिराज की फुलर डिलीवरी पर उन्होंने छक्का मारा और सिराज को व्यंग्यात्मक मुस्कान फेंकी। आखिरी गेंद पर पूरन ने फिर चौका जड़ दिया और इस बार उन्होंने सिराज की ओर फ्लाइंग किस भेजी। उनके इस हरकत ने सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खिया बटोरी।

मैच का नतीजा

235 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी GT की टीम दबाव में दिखी। LSG की दमदार बल्लेबाज़ी और पूरन-मार्श की धमाकेदार साझेदारी ने इस मुकाबले को यादगार बना दिया। LSG प्लेऑफ से बहार हो गयी हो लेकिन टीम ने मैदान पर जो शानदार प्रदर्शन दिखाया, वो प्रशंसनीय है।