मारुति सुजुकी की गाड़ियाँ अप्रैल 2025 से और महंगी होने जा रही हैं। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी ने नियामकीय फाइलिंग में जानकारी दी है कि वो अपनी गाड़ियों की कीमतों में 4% तक की बढ़ोतरी करने की तैयारी कर रही है। कंपनी के अनुसार, यह बढ़ोतरी मॉडल के हिसाब से अलग-अलग होगी। कीमत बढ़ाने के पीछे कारण बताया गया है कि इनपुट कॉस्ट, जैसे कि कच्चे माल की कीमतें, उत्पादन लागत और अन्य खर्चों में लगातार इज़ाफा हुआ है, जिसकी भरपाई करने के लिए यह कदम उठाना पड़ रहा है। इसका असर न केवल नई कार खरीदने वाले ग्राहकों पर पड़ेगा, बल्कि फाइनेंसिंग और EMI पर भी असर दिख सकता है। जो लोग मार्च 2025 से पहले गाड़ी खरीदने की सोच रहे हैं, उनके लिए यह सही समय हो सकता है, क्योंकि अप्रैल से उन्हें वही गाड़ी ज़्यादा दाम पर मिलेगी।
कीमत बढ़ाने के पीछे के कारण:
• कच्चे माल की बढ़ती लागत: स्टील, एल्युमिनियम, प्लास्टिक जैसे जरूरी कच्चे माल की कीमतों में तेजी से इजाफा हुआ है, जिससे उत्पादन लागत बढ़ी है।
• ऑपरेशनल खर्चों में वृद्धि: प्लांट संचालन, लॉजिस्टिक्स, लेबर और ऊर्जा लागत जैसे खर्चों में भी लगातार वृद्धि हुई है।
• ग्राहकों पर असर को न्यूनतम रखने की कोशिश: कंपनी ने कहा कि वे लागतों को अनुकूलित करने और ग्राहकों पर प्रभाव कम करने की कोशिश करते हैं, लेकिन अब कुछ बोझ मार्केट पर डालना जरूरी हो गया है।
किन मॉडलों पर असर?
कंपनी ने अभी तक स्पष्ट रूप से यह नहीं बताया है कि किन-किन मॉडलों की कीमतें सबसे ज्यादा बढ़ेंगी। लेकिन चूंकि मारुति की लाइन-अप में एंट्री-लेवल हैचबैक (जैसे Alto, S-Presso) से लेकर प्रीमियम SUV (जैसे Grand Vitara, Jimny) तक शामिल हैं, तो बढ़ोतरी पूरे सेगमेंट में अलग-अलग स्तर पर देखने को मिल सकती है। अगर आप किसी खास मॉडल की खरीदारी की योजना बना रहे हैं, तो मार्च 2025 से पहले बुकिंग करना फायदेमंद हो सकता है।
2025 में अब तक मारुति सुजुकी ने अपनी गाड़ियों की कीमतों में दो बार बढ़ोतरी की है। पहली बार कीमतों में 4% की बढ़ोतरी की घोषणा दिसंबर 2024 में की गई थी, जिसे जनवरी 2025 में लागू किया गया। इस दौरान अलग-अलग मॉडलों की कीमतों में 1,500 रुपये से लेकर 32,500 रुपये तक का इजाफा देखने को मिला था। इसके बाद फरवरी 2025 में भी कंपनी ने गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी की, जिससे यह साफ हो गया कि कंपनी पर बढ़ती लागत और ऑपरेशनल खर्चों का असर साफ झलक रहा है।
देश की सबसे बड़ी ऑटोमेकर मारुति सुजुकी भारतीय बाजार में अपनी व्यापक रेंज की गाड़ियों के लिए जानी जाती है। हाल के समय में कंपनी Alto K10, S-Presso, Eeco, Celerio, Wagon R, Ignis, Swift, Baleno, Dzire, Fronx, Brezza, Ertiga, Ciaz, Grand Vitara, XL6, Jimny और Invicto जैसे मॉडल्स को पेश कर रही है। ये गाड़ियाँ एंट्री-लेवल हैचबैक से लेकर प्रीमियम SUV सेगमेंट तक फैली हुई हैं, जिससे ग्राहकों को हर बजट और जरूरत के हिसाब से विकल्प मिलते हैं।