तमिलनाडु के विरुधुनगर से हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, यहां पर एक पटाखा फैक्ट्री में धमाका हो गया है। जिसके चलते नौ लोगों की मौत की जानकारी मिली है। बता दे यहां पर धमाका इतना खतरनाक हुआ कि हादसे में 9 लोग मौके पर ही झुलस गए। वहीं कई लोगों के घायल होने की आशंका भी जताई जा रही है।
घटना की जानकारी पुलिस द्वारा दी गई है। वहीं जानकारी के मुताबिक बता दे पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और इस जांच के दौरान उन्होंने बताया कि मृतकों में महिला भी शामिल है और विस्फोट के कारण अभी पता नहीं लगे हैं। हालांकि फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी किया और घायलों को अस्पताल भी पहुंचा जा रहा है। लेकिन विस्फोट के बाद 7 लोगों की मौत हो गई और दो ने अस्पताल ले जाते ले जाते रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
हालांकि यह कयास लगाए जा रहे हैं कि यह विस्फोट फैक्ट्री के केमिकल मिक्सिंग रूम में हुआ है। वही इस विस्फोट में फैक्ट्री के पास स्थित इमारत को भी नुकसान हुआ है। वही आग लगते ही आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया और पुलिस का यह मानना है कि इस मलबे में कुछ और लोगों की दबकर मरने की संभावना है। जानकारी के मुताबिक बता दे हादसे में मारे गए नौ लोगों में पांच महिलाएं थी और फिलहाल 6 गंभीर रूप से घायल है। जिन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।