स्वतंत्र समय, इंदौर
इंदौर नगर निगम के द्वारा मास्टर प्लान ( Master plan ) की जिन 8 सडक़ों का निर्माण किया जाना है उनमें शामिल सुभाष मार्ग की सडक़ पर निगम की टीम के द्वारा निशाना लगाने का काम शुरू कर दिया गया। इसके साथ ही निगम के द्वारा यह स्पष्ट कर दिया गया है कि इस सडक़ की चौड़ाई को कम नहीं किया जाएगा। मास्टर प्लान की 23 सडक़ों में से पहली सडक़ के निर्माण कर काम प्रारंभ हो चुका है। लाल निशान लगने के बाद नगर निगम जल्द ही बाधक निर्माण हटाने की कार्यवाही करेगा।
मीटिंग में बन चुकी थी Master plan के लिए वर्कप्लानिंग
पिछले दिनों ही 460 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली मास्टर प्लान ( Master plan ) सडक़ों के निर्माण कार्य को गति देने के लिए नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के निदेर्शानुसार एवं महापौर पुष्यमित्र भार्गव के मार्गदर्शन में जनकार्य प्रभारी राजेंद्र राठौर की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई थी जिसमें निर्माण कार्यों को शीघ्र शुरू करने की कार्ययोजना बनाई गई। इसी कार्य योजना के तहत नगर निगम ने मास्टर प्लान की पहली सडक़ के निर्माण पर काम शुरु कर दिया है।
क्षेत्र के लोगों ने सड़क की चौड़ाई कम करने की मांग की थी
मास्टर प्लान में सुभाष मार्ग की सडक़ की चौड़ाई 100 फीट बताई गई है। नगर निगम के द्वारा मास्टर प्लान के प्रावधान के अनुसार ही सडक़ का निर्माण करने की पहल की गई है। क्षेत्र के नागरिकों के द्वारा नगर निगम की इस पहल का विरोध किया जा रहा है। नागरिकों का कहना है कि इस सडक़ की चौड़ाई को यदि 20 फीट कम दिया जाता है तो बहुत सारे मकान का बहुत सारा हिस्सा टूटने से बच जाएगा। क्षेत्र के नागरिकों के द्वारा अपनी मांग के समर्थन में क्षेत्र के विधायक गोलू शुक्ला, महापौर पुष्यमित्र भार्गव से भी मुलाकात की कर चुके है। इन सभी ने क्षेत्र के नागरिकों को उचित सहयोग का आश्वासन दिया था।
बाधक निर्माण को किया चिन्ह्ति
अब नगर निगम के द्वारा यह तय किया गया है कि मास्टर प्लान में उल्लेखित की गई चौड़ाई को कम नहीं किया जाएगा। निगम के द्वारा सुभाष मार्ग पर जिंसी चौराहा से लेकर रामबाग तक के क्षेत्र में 100 फीट चौड़ी सडक़ का निर्माण किया जाएगा। इस निर्माण को शुरू करने के लिए निगम ने सडक़ की चौड़ाई में आने वाले निर्माण को चिन्हित करने और उन पर निशाना लगाने का काम शुरू कर दिया गया है।
कहीं भी नहीं घटाई है चौड़ाई
नगर निगम के द्वारा मास्टर प्लान के प्रावधान के अनुसार जितनी भी सडक़ों का निर्माण किया गया है उतनी सडक़ों में से किसी भी सडक़ में चौड़ाई को कम करने का काम नहीं किया गया है। ऐसे में सुभाष मार्ग पर यह काम कर पाना निगम के लिए संभव नहीं है। निगम के अधिकारियों का कहना है कि यदि एक जगह पर हम चौड़ाई को घटा देंगे तो फिर हर सडक़ पर यही मांग उठने लगेगी।
ये हैं पहले चरण में बनने वाली सड़कें…
- सुभाष मार्ग (गोल मंदिर से रामबाग पुल) लंबाई-1300 मीटर, चौड़ाई-30 मीटर
- लिंक रोड (एमआर 10 से एमआर 12 तक) लंबाई-1800 मीटर, चौड़ाई-30 मीटर
- एमआर 5 (बड़ा बांगड़दा से पीएमएवाय मल्टी तक) लंबाई-1700 मीटर, चौड़ाई-24 मीटर
- भमोरी से एमआर 10 व राजशाही गार्डन से होटल वॉव – लंबाई-1100 मीटर, चौड़ाई-30 मीटर
- वीर सावरकर प्रतिमा से अटल गेट तक लंबाई-1310 मीटर, चौड़ाई-18 मीटर
- एडवास एकेडमी से रिंग रोड तक लंबाई-3650 मीटर, चौड़ाई-30 मीटर
- जमजम चौराहा से स्टार चौराहा तक लंबाई-1920 मीटर, चौड़ाई-30 मीटर
- रिंग रोड (खजराना मंदिर से जमजम चौराहा तक) लंबाई-1120 मीटर, चौड़ाई-18 मीटर।