मास्टर प्लान की 23 roads में से पहली सड़क बनना शुरू

स्वतंत्र समय, इंदौर

नगर निगम के द्वारा मास्टर एलान में प्रावधान की गई 23 सड़कों ( roads ) में से पहली सड़क का निर्माण शुरू कर दिया गया। खजराना के जमजम चौराहा से लेकर स्टार चौराहा तक यह सडक़ 100 फीट चौड़ाई में बनाई जाएगी। केंद्र सरकार के द्वारा दिए गए आर्थिक सहयोग से इंदौर नगर निगम की ओर से मास्टर प्लान में प्रावधान की गई 23 सडक़ों के निर्माण की चार पैकेज में योजना बनाई गई है। इसमें से एक पैकेज में शामिल की गई पहली सडक़ आज से बनना शुरू हो गई।

29 करोड़ रुपए में बनेगी roads

जानकारी के मुताबिक मास्टर प्लान की सड़कों ( roads ) में से पहले फेज में 8 सडक़े बनना हैं। जमजम चौराहा, खजराना से स्टार चौराहा तक बनने वाली पहली सडक़ की शुरूआत बुधवार से हुई। 29 करोड़ रूपए से यह बननी हैं। पीडी अग्रवाल कंपनी इसे बनायेगी। बची सात सडक़ों का काम अगले सात दिन में शुरू हो जायेगा।

2 किमी की सड़क 30मीटर चौड़ी होगी

जमजम चौराहा पर विधायक महेंद्र हार्डिया, महापौर भार्गव और जनकार्य प्रभारी राजेंद्र राठौर ने सडक़ का काम शुरू कराया। 2 किमी की सडक़ को 30 मीटर चौड़ा किया जा रहा है। जिसमें 6 लेन सीमेंट कांक्रिट की, सेंट्रल डिवाइडर, स्टार्म वाटर लाइन, फुटपाथ, सेंट्रल लाइटिंग और बिजली के पोल शिफ्ट करने का काम होना है। जमजम चौराहा से रिंग रोड तक की सडक़ 18 मीटर चौड़ी बनेगी।

सड़क बनने से वाहन चालकों को काफी सुविधा होगी

मास्टर प्लान में प्रावधान की गई इन सभी सडक़ों के निर्माण का भूमि पूजन पिछले दिनों प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के द्वारा किया जा चुका है। इस सडक़ का निर्माण हो जाने से वाहन चालकों को काफी सुविधा होगी। जिन वाहन चालकों को जमजम चौराहा से स्टार चौराहा की तरफ जाना होगा उन्हें अब इस सडक़ के बन जाने के बाद रिंग रोड की तरफ नहीं आना पड़ेगा। ऐसे में निश्चित तौर पर रिंग रोड पर गातायात का दबाव काम होगा जिसके चलते हुए रिंग रोड पर लगने बाले जाम से भी लोगों को मुक्ति मिल सकेगी।