ऑनलाइन गेम मामले का मास्टर माइंड आया पुलिस की गिरफ्त में

स्वतंत्र समय, कटनी

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक में विद्यार्थियों व बेरोजगार युवकों के ऑनलाइन गेम के चलते बोगस खाते खोलकर करोड़ों रुपए के ट्रांजेक्शन किए जाने के मामले मे मास्टर माइंड बता रही आरोपी को माधवनगर पुलिस गक्त सुबह धर दबोचा है। जिसे कोर्ट में पेश कर रिमांड लेने की बात कह रही पुलिस है। इस पूरे मामले में एसपी अभिजीत रंजन ने बताया की इस पूरे फर्जीवाड़े का मास्टर माइंड दुर्गेश यादव जो फरार था जिसे स्टेशन के पास से पुलिस अरेस्ट किया है।

ऑनलाइन गेम में 9 आरोपी पकड़ाए थे

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस में हुए फर्जीवाड़े के मामले में कटनी पुलिस अरेस्ट हुए मास्टर माइंड दुर्गेश यादव सें पूछताछ कर रही है। पूर्व में पुलिस ने इस पूरे मामले में माधवनगर पुलिस ने भोपाल के अपार्टमेंट से 9 आरोपी पकड़ाए गए थे जिसके पास से 3 लैपटॉप, 9 मोबाइल फोन जब्त किये गये थे। फर्जीवाड़े का मास्टरमाइंड दुर्गेश यादव जो फरार था, जिसकी पुलिस सरगर्मी सें तलाश कर रही थी। जिसे अब अरेस्ट कर कोर्ट में पेश किया गया है ।और रिमांड लिया जाएगा। इस पूरे मामले में एक फरवरी को सूर्योदय बैंक शाखा प्रबंधक अंकिता गुप्ता ने पुलिस से शिकायत की थी। इसमें बताया गया था कि विवेक पटेल पिता राकेश पटेल निवासी ग्राम पंचायत गैंतरा, दुर्गेश यादव निवासी शाहनगार पन्ना द्वारा लोगों के बैंक खाता खुलवाकर धोखाधड़ी की गई है। इसके बाद पुलिस ने जांच कर विवेक पटेल, दुर्गेश यादव एवं अन्य लोगों के विरुद्ध धारा 420, 34 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया। पुलिस टीम गठित कर जांच शुरू की गई।

सूर्योदय बैंक के 17 खातों की गहराई से जांच

जांच के दौरान सूर्योदय बैंक में खुले सभी खातों के बैंक स्टेटमेंट एवं अन्य दस्तावेजों की जांच की गई। इधर, भोपाल के एक अपार्टमेंट के फ्लैट में 9 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। जिन्होंने बताया कि उन्हें दुर्गेश यादव ने काम पर रखा था। दुर्गेश यादव ने अलग-अलग लोगों के नाम पर सिम कार्ड जारी करवाकर बैंक में खाता खुलवाया। पुलिस के अनुसार इन सिम कार्डों व खातों का प्रयोग आनलाइन गैमिंग मे इस्तेमाल किया जाता था। इस कार्य के लिए दुर्गेश यादव द्वारा लैपटॉप और मोबाइल उपलब्ध कराये गये थे। विवेचना के दौरान अभी तक सूर्योदय बैंक के 17 खातों की गहराई से जांच की गई। इन खातों में लगभग 4 करोड़ रुपये का लेनदेन पाया गया है। इस लेनदेन के बारे में सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। वही एसपी अभिजीत रंजन ने यह भी बताया की अरेस्ट हुए मास्टर माइंड दुर्गेश यादव को कोर्ट में पेश पर रिमांड ली जाएगी और इस पूरे मामले में गंभीरता से पूछताछ की जायेगी और इस पूरे मामले में और भी नाम सामने आ सकते है।

इधर… बल्लन के घर पुन: पहुंची ईडी

कटनी के स्लीमनाबाद क्षेत्र के आदतन अपराधी बल्लन तिवारी के बंधी स्थित निवास में पुन: भोपाल और दिल्ली की ईडी की टीम दबिश देते हुए दस्तावेजों की जांच कर रही है। बल्लन तिवारी पिछले माह पहले जुआ फड़ में पुलिस की दबिश के बाद से फरार है। इस मामले में कटनी एसपी अभिजित रंजन ने बताया की बल्लन तिवारी भोपाल में शराब कारोबार में शामिल है। भोपाल में शराब कारोबार में लेनदेन में आर्थिक अपराध व गड़बड़ी की शिकायतों के आधार पर पहले भी ईडी भोपाल की टीम ने दबिश दी थी। पुन: फिर से दिल्ली से ईडी की महिला अधिकारी और भोपाल की ईडी टीम ने ने बल्लन तिवारी के घर पर दबिश देते उसके संपत्ति का अवलोकन करने पहुंची है। ….बताया जाता है कि शराब कारोबार में बल्लन तिवारी के पार्टनर ने ही ईडी भोपाल में बल्लन की शिकायत की है। कटनी में पूर्व में भी शराब ठेके लेने में करोड़ों रुपये की फर्जी डीडी लगाने के मामले से बल्लन चर्चा में आया था। उसके खिलाफ कई मामले जुआ और सट्टे के भी दर्ज हैं और कुछ माह पहले भी पूर्व ही जबलपुर आइजी की स्पेशल टीम ने उसके निवास में दबिश देकर लाखों रुपए का जुआ पकड़ा था। जिसके बाद से बल्लन फरार चल रहा है और कटनी पुलिस भी उसकी तलाश कर रही है।