राजा रघुवंशी की हत्या का मामला अब पूरी तरह से एक रचाई गई साजिश के रूप में सामने आया है। इस हत्याकांड की जड़ें एक प्रेम प्रसंग से जुड़ी हैं, जिसमें सोनम और उसका प्रेमी राज कुशवाह शामिल हैं। सोनम एक प्लाईवुड व्यवसायी है, जबकि राज उसकी फर्म में बिलिंग का कार्य करता था।
दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए, लेकिन इस रिश्ते में बाधा तब आई जब सोनम की शादी राजा रघुवंशी से तय कर दी गई। शादी के बावजूद सोनम और राज का संबंध खत्म नहीं हुआ और उन्होंने मिलकर राजा को रास्ते से हटाने की योजना बना ली।
हत्या की सुनियोजित साजिश
राज ने इंदौर में बैठकर पूरे हत्याकांड की योजना बनाई। उसने अपने तीन दोस्तों – विशाल चौहान (इंदौर), आनंद कुर्मी (सागर) और आकाश राजपूत (ललितपुर) को इस काम के लिए तैयार किया। इन तीनों को पहले गुवाहाटी भेजा गया, जहां से वे शिलांग पहुंचे। हत्या के लिए डाओ जैसे धारदार हथियार भी खरीदे गए। सोनम इन हत्यारों को मोबाइल के जरिए निर्देश देती रही और आखिरकार 23 मई को राजा की हत्या शिलांग के डबल डेकर एरिया में कर दी गई। हत्या के वक्त सोनम भी घटनास्थल पर मौजूद थी।
हत्या के बाद भागने की कोशिश और नेपाल की योजना
हत्या के तुरंत बाद सोनम और तीनों हत्यारे फरार हो गए। सोनम ने पुलिस से बचने के लिए लगातार एक सप्ताह तक रात के समय सफर किया। वह शिलांग से वाराणसी होते हुए गोरखपुर पहुंची, और नेपाल भागने की फिराक में थी। हालांकि, पुलिस ने सर्विलांस की मदद से उसे ट्रैक कर लिया और उसकी गिरफ्तारी संभव हो सकी।
राज कुशवाह की चालाकी और अंतिम संस्कार में शामिल होना
इस पूरे कांड में सबसे चौंकाने वाला खुलासा यह रहा कि राज कुशवाह, जो हत्या का मास्टरमाइंड था, खुद शिलांग नहीं गया था ताकि किसी को शक न हो। वह इंदौर में ही रहकर पूरे ऑपरेशन को अंजाम देता रहा। इतना ही नहीं, जब राजा का शव दो जून को मिला और पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू हुई, तब राज खुद भी अंतिम संस्कार में शामिल हुआ। वह सोनम के पड़ोसियों को गाड़ी में लेकर अंतिम संस्कार स्थल तक पहुंचा, जिससे वह शक के दायरे से बाहर रह सके।
परिवार को नहीं था विश्वास, पिता ने पुलिस पर लगाए आरोप
सोनम के पिता को जब यह पता चला कि राज भी हत्या में शामिल है, तो उन्होंने इसे मानने से इंकार कर दिया। उनका कहना था कि राज तो उनके साथ काम कर रहा था और मेघालय पुलिस उसे फंसा रही है। इससे स्पष्ट होता है कि राज ने परिवार को भी पूरी तरह से धोखे में रखा।
सभी आरोपी सोनम से उम्र में छोटे
गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी सोनम से उम्र में छोटे हैं। सोनम की उम्र 24 वर्ष है, जबकि आकाश 19, राज 21, विशाल 23 और आनंद कुर्मी 23 वर्ष का है। पुलिस का कहना है कि उनके पास सभी आरोपियों के खिलाफ ठोस सबूत हैं और जल्द ही आरोपियों को अदालत में पेश कर सजा दिलाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।