मऊगंज बना मप्र का 53वां जिला , 4 तहसीलों के साथ रीवा से अलग होगा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज की घोषणा ,नए जिले में मऊगंज, हनुमना, नईगढ़ी और देवतालाब तहसील होंगी

मऊगंज – आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रीवा के मऊगंज में सम्बल योजना के कार्यक्रम में पहुंचे थे , संबल योजना के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मामा ने मंच से कहा की विधायक महोदय 4 साल से बुला रहे है लेकिन में आप लोगो के बीच खली हाथ नहीं आना चाहता था इसलिए आज पूरी झोली भरकर लाया हूँ , मुख्यमंत्री ने सरकार की योजनायें गिनाते हुए कहा की आप के लिए हमेशा तैयार खड़े हम जन्म से लेकर मरण तक आपको पैसे दे रहे है जिससे आपको किसी भी समय ,परिस्थिति में कठनाई का सामना न करना पड़े|

हमारी सरकार जनता की सरकार है जनता के लिए प्रतिबद्ध है , मामा ने लाडली बहना योजना का भी जिक्र कर कहा कमलनाथ ने तो योजनाये ही बंद कर दी थी हम तो अब बहनों के लिए भी योजना लेकर आये है मप्र सरकार की सभी योजनाये अब चालू है

लोकार्पण व सहायता राशी – मुख्यमंत्री ने 738 करोड़ रुपए के 34 कार्यों का भूमिपूजन भी किया। इनमें से 73.56 करोड़ की लागत के 10 कार्य नए जिले में होंगे। उन्होंने राज्य स्तरीय समारोह में वर्चुअल माध्यम से संबल योजना के 27310 हितग्राहियों को 605 करोड़ रुपए की सहायता राशि सिंगल क्लिक से भेजी।