योग दिवस से पहले मौलाना रजवी का बड़ा ऐलान, मदरसों में दी जाए योग ट्रेनिंग……..

Maulana Announcement On Yoga Day : 21 जून को दुनियाभर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। इसी बीच उत्तरप्रदेश से ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने एक बड़ा बयान दिया है। आपको बता दें कि मौलाना मुफ्ती का ये बयान बड़ी चर्चा का विषय बन गया है। हाल ही में उन्होंने मुस्लिम समुदाय और  खासकर मदरसों और महिलओं से योग अपनाने की अपील की है।

मौलाना रजवी ने कहा कि योग हमारे स्वास्थ्य के लिए अत्यंत लाभकारी है और इसे धर्म से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए। मौलाना ने कहा कि कुछ लोग योग को सनातन धर्म से जोड़ते है, जबकि योग एक शारीरिक अभ्यास है, जिसे उर्दू में वर्जिश और अंग्रेजी में एक्सरसाइज कहा जाता है। इसके साथ अपने बयान में मौलाना रजवी ने कहा कि योग का संबंध सूफी परंपरा से भी रहा है, जहां संत अपने अनुयायियों को मानसिक और शारीरिक शुद्धि के लिए चिल्ला यानी (40 दिन का अभ्यास) कराते थे।

सभी समुदाय मिलकर योग दिवस मनाएं…………

आपको बता दें कि इस बयान से यूपी में सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी खुश हो सकती है। गौरतलब है कि मौलाना ने अपने बयान में ये भी कहा कि मुसलमान महिलाओं और पुरुषों को रोज योग करना चाहिए, क्योंकि महिलाएं अधिकतर समय घर में ही रहती है और कम शारीरिक गतिविधियो से स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती है। मौलाना रजवी ने सुझाव देते हुए कहा कि महिलाओं को रोजाना कम से कम 20 मिनट योग करना चाहिए।

साथ ही उन्होंने मदरसों में योग की वकालत की और कहा कि योग को पाठ्यक्रम का हिस्सा मानकर छात्रों को इसकी ट्रेनिंग दी जाए। मौलाना रजवी ने बयान में एक अपील करते हुए कहा कि योग भारतीय संस्कृति का एक हिस्सा है ना कि किसी विशेष धर्म का। उन्होंने समाज से अपील करते हुए कहा कि योग को लेकर फैलाएं जा रहे भ्रम को न मानें और सभी समुदाय मिलकर योग दिवस मनाएं।