अनुपमा-अनुज पर टूटेगा दुखों का पहाड़, माया देगी अनुपमा को तोहफे में जिंदगी भर का गम

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ में जल्द ही देखने को मिलने वाला है कि अनुज और अनुपमा, मुंबई घूमने टी अनु को लेकर जाते हैं। वहीं बरखा, लेती है पीठ पीछे माया के कमरे की तलाशी, लेकिन नहीं लग पाता कुछ भी उसके हाथ।

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ इन दिनों काफी चर्चा में बना हुआ है। शो में हर दिन आ रहे ट्विस्ट और टर्न्स ने दर्शकों की एक्साइटमेंट को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है, साथ ही अनुपमा की टीआरपी को भी काफी मुनाफा मिल रहा है। ‘अनुपमा’ में बीते दिन देखने को मिला कि माया, अनुपमा के साथ बहुत ही प्यार से व्यवहार करती है, लेकिन यह बात बरखा और अंकुश को बहुत अजीब लगती है। दूसरी ही ओर अनुज और अनुपमा मिल कर तय करते हैं कि वह पूरा दिन छोटी अनु के साथ व्यतीत करेंगे। ऐसे में दोनों छोटी अनु को लेकर मुंबई के लिए रवाना हो जाते हैं।

देखिये “अनुपमा” का अगला प्रोमो

बरखा लेगी माया के कमरे की तलाशी

‘अनुपमा’ में जल्द ही आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अंकुश और बरखा को माया पर शक होता है, ऐसे में अंकुश और बरखा उसके खिलाफ सबूत ढूंढने में लग जाते हैं। बरखा, माया के पीठ के पीछे उसके कमरे की तलाशी लेती है, लेकिन वहां उसे कुछ भी सबूत नहीं मिलता है। यह बात माया बखूबी जानती है, लेकिन उसे कोई फर्क नहीं पड़ता है।

अनुपमा मुंबई में अनाथ आश्रम में जन्मदिन मनाएगी

शो ‘अनुपमा’ में अनुपमा और अनुज, छोटी अनु के साथ अनाथालय पहुंचते हैं और वहां सभी बच्चों के साथ जन्मदिन मनाते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, दोनों वहां रह रहे बच्चों की पढ़ाई का खर्चा भी उठाने का फैसला करते हैं। इसके बाद दोनों छोटी के साथ बीच पर जाते हैं और वहां खूब मस्ती करते हैं। लेकिन तभी वहां उन्हें माया की बातें याद आने लगती हैं, जिससे वे परेशान हो जाते हैं।

माया भागेगी छोटी अनु को लेकर

‘अनुपमा’ में एंटरटेनमेंट का डोज यहीं पर खत्म नहीं होता है। शो में जल्द ही दिखाया जाएगा कि माया छोटी अनु को लेकर भाग जाएगी। यह बात जैसे ही अनुज, अनुपमा को पता लगेगी, उनके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। दूसरी ओर बा बातों-बातों में किंजल से कहेंगी कि ये माया अनुपमा के जन्मदिन का केक खाने नहीं, बल्कि उसे जिंदगी भर का गम देने के लिए रुकी है।

माया को गिरफ्तार कराएगी अनुपमा

रिपोर्ट के अनुसार, माया की कोशिशों को नाकाम कर देगी अनुपमा । सिर्फ इतना ही नहीं, वह उसे पुलिस के हवाले भी कर देगी, जिसकी वजह से वह आगे चलकर अपनी ही बेटी की नजरों में बन जाएगी विलेन।