किसी कंडीशनर से कम नहीं है मेयोनीज

देश में बड़ती गर्मी और प्रदुषण के चलते आए दिन बालो की समस्या से परेशान रहते है | प्रदुषण से बाल रफ़ , ड्राई और डैमेज होते जाते है | जिसके चलते हम कई तरीके के हेयर ट्रीटमेंट करवाते है ,जैसे की स्मूथनिंग ,केराटिन ,स्ट्रेटनिंग | जो कुछ दिन तो हमारे बालो को सॉफ्ट और सिल्की बनाये रखते है , लेकिन उसके बाद ये केमिकल बालो को काफी डैमेज भी करते है और इन ट्रीटमेंट से होने वाला डैमेज को रिपेयर करने में एक साल से अधिक समय लग जाता है| हम आपके के लिए एक ऐसा असरदार तरीका लेकर आये है | जो किफायती भी है और आपकी सारी समस्याओ का निवारण भी करेगा | हम आपको कुछ ऐसी जादुई चीज बतायेगे जिससे की आपकी बालो की समस्या पूरी तरह ख़तम हो जाएगी और आपकी वॉलेट पर भी कुछ खास असर नहीं पड़ेगा | ये एक होम रेमेडी है |तो आपके बालो पर डैमेज भी नहीं होगा इसका कोई साइड इफ़ेक्ट भी नहीं है |

मेयोनीज के फायदे

सैंडविच ,मोमोस के साथ आप सब ने मेयोनीज तो खाई होगी | क्या कभी सोचा है ,की ये मेयोनीज अगर बाल पर लगाई जाये तो क्या होगा ? ये मेयोनीज आपके बालो को ओर भी घाना ,शाइनी और सॉफ्ट बन देगा | दरअसल मेयोनीज अंडा , सिरका और तेल से बनता है | अंडा आपके बालो के लिए बहुत फायदे मंद है | अंडा आपके बालो को जड़ो से मजबूत बनाता है और बालो को शाइन भी देता है | मेयोनीज न केवल आपके बालो को सॉफ्ट बनाता है ,बल्कि डैंड्रफ जैसी समस्या से भी छुटकारा देता है |

मेयोनीज को कैसे यूज़ करे

पहले बालो को अच्छे से वाश करले ,फिर बालो को सुलझा ले | उसके बाद कंडीशनर की जगह मेयोनीज को बालो की लेंथ में लगा ले और 20 मिनट के बाद हेयर वाश कर दे | इसके बाद आपके बाल पहले से ज्यादा सॉफ्ट और शाइनी लगेंगे |