महापौर और आयुक्त द्वारा सफाई व्यवस्था, ग्रीन कवरेज बढ़ाने वाले शहर के समस्त 85 वार्डों के 85 मकान को मिलेगा ग्रीन अवार्ड

इंदौर: महापौर पुष्यमित्र भार्गव और आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा आज विजयनगर, स्कीम नंबर 78, निरंजनपुर, सयाजी चौराहा एवं अन्य क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था, होम कंपोस्टिंग और वाटर रिचार्जिंग सिस्टम का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जनकार्य प्रभारी राजेंद्र राठौड़, पार्षद पूजा पाटीदार, अपर आयुक्त सिद्धार्थ जैन, अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अखिलेश यादव एवं अन्य उपस्थित थे।

महापौर  भार्गव एवं आयुक्त  वर्मा द्वारा निरीक्षण की शुरुआत रसोमा चौराहे के पास स्थित नाले की सफाई व्यवस्था से की गई। इसके पश्चात, महापौर और आयुक्त महोदय ने विजयनगर चौराहा क्षेत्र और स्कीम नंबर 78 निरंजनपुर चौराहा में सफाई व्यवस्था का अवलोकन किया। इसके बाद, सयाजी चौराहा एवं अन्य क्षेत्रों में भी वाटर रिचार्जिंग सिस्टम और सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण के दौरान महापौर महोदय और आयुक्त महोदय द्वारा आवश्यक सुधार के दिशा निर्देश भी दिए।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं आयुक्त शिवम वर्मा ने स्कीम नंबर 78 निरंजनपुर क्षेत्र में नागरिकों द्वारा की जा रही होम कंपोस्टिंग व्यवस्था का भी अवलोकन किया। उन्होंने होम कंपोस्टिंग को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि यह पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने इंदौर शहर के ग्रीन कवरेज को बढ़ाने के लिए नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे 51 लाख पौधारोपण अभियान की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत शहर के समस्त 85 वार्ड़में जिस मकान में सबसे अधिक ग्रीनरी होगी ऐसे 85 मकान स्वामियों को ‘ग्रीन अवार्ड’ से सम्मानित किया जाएगा। नगर निगम द्वारा अपने बजट में ग्रीन कवरेज को बढ़ाने वाले व्यक्तियों और संगठनों के लिए ‘ग्रीन अवार्ड’ का प्रावधान किया जावेगा ।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा, “हम इंदौर शहर को स्वच्छ और हरा-भरा बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। नागरिकों की भागीदारी से ही हम इस लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं।”