महापौर ने निगम की टीम के साथ CM यादव को दी शुभकामनाएं, स्वच्छता सर्वेक्षण ट्रॉफी की समर्पित

भोपाल। इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित मुख्यमंत्री निवास पहुँचकर माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में इंदौर की ऐतिहासिक विजय के लिए बधाई दी और उन्हें विजेता ट्रॉफी समर्पित की।

इस अवसर पर महापौर ने कहा कि इंदौर की यह उपलब्धि पूरे मध्य प्रदेश के लिए गर्व की बात है, और यह मुख्यमंत्री के नेतृत्व एवं सहयोग से ही संभव हो सका है। इंदौर लगातार आठवीं बार देश का सबसे स्वच्छ शहर बना है, जो नगर निगम की टीम, सफाई मित्रों और नागरिकों के सामूहिक प्रयास का परिणाम है।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, नगर भाजपा अध्यक्ष सुमित मिश्रा, निगम आयुक्त शिवम वर्मा, अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा व अखिलेश उपाध्याय, अश्विनी शुक्ला, स्वच्छता दीदी उपस्थित रही। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर नगर निगम के प्रयासों की सराहना की और पूरे प्रदेश को इंदौर की तर्ज़ पर स्वच्छता अभियान में अग्रसर करने का संकल्प दोहराया।