इंदौर के ऐतिहासिक राजवाड़ा में आयोजित कैबिनेट बैठक के अवसर पर मेयर पुष्पमित्र भार्गव ने मंत्रियों का पारंपरिक अंदाज़ में स्वागत किया।
मंत्रियों को भेंट की गई धोती
इस खास मौके पर मेयर भार्गव ने राज्य के सभी मंत्रियों को सम्मानपूर्वक धोती उपहार स्वरूप भेंट की। यह प्रतीक था मालवा की सांस्कृतिक विरासत और अतिथियों के प्रति आदर का।
राजवाड़ा में दिखा मालवी रंग
राजवाड़ा परिसर को मालवी परंपराओं के अनुरूप सजाया गया था। धोती भेंट करने की परंपरा ने इस आयोजन को और भी खास बना दिया, जिससे सांस्कृतिक गरिमा और सौहार्द का संदेश गया।