महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने सोमवार को रेती मंडी ब्रिज की सर्विस रोड का दौरा किया। निरीक्षण के दौरान उन्हें बहुत मामूली सुधार ही नजर आया, जिस पर उन्होंने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बाकी जगहों पर भी तेजी से पेंचवर्क कराया जाए और हर साइट पर चल रहे काम की पूरी जानकारी दी जाए।
समय पर निर्देशों के बावजूद लापरवाही
महापौर ने खेद जताया कि बारिश से पहले ही एजेंसियों की मीटिंग लेकर साफ निर्देश दिए गए थे। इसके बावजूद जिस ईमानदारी और तेजी से काम होना चाहिए था, वह नहीं हुआ। इस लापरवाही से नगर निगम और प्रदेश सरकार की छवि खराब हो रही है।
कार्रवाई की तैयारी
पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि वह इस मामले को लेकर मुख्य सचिव और प्रमुख सचिव को विस्तृत पत्र भेजेंगे। पत्र में उन एजेंसियों और अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जाएगी, जिन्होंने दिशा-निर्देशों का पालन नहीं किया और सरकार व निगम की साख को नुकसान पहुंचाया।