एयरटेल की लापरवाही पर महापौर ने सीखा दिया सबक- बिना अनुमति के काम पर ₹4 लाख जुर्माना, एफआईआर के आदेश

मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें देश की प्रमुख टेलीकॉम कंपनी एयरटेल पर बिना अनुमति के केबल लाइन डालने का गंभीर आरोप लगा है। इस लापरवाही का नतीजा ये हुआ कि विजय नगर क्षेत्र (स्कीम 54) में सड़क धंस गई और वहां एक बड़ा गड्ढा बन गया, जिससे वाहन चालको सहित आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा यह तो गनीमत रही कि इस दौरान कोई हादसा नहीं हुआ।

बिना अनुमति कर दी खुदाई
सड़क पर गड्डा होने के बाद जब नगर निगम की टीम ने जांच शुरू की तो स्पष्ट हुआ कि एयरटेल ने नगर निगम से किसी भी प्रकार की पूर्व अनुमति लिए बिना खुदाई का कार्य किया था। इस अवैध कार्य के चलते न केवल सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान हुआ, बल्कि लोगों की जान को भी जोखिम में डाला गया।

एफआईआर दर्ज करने के निर्देश
नगर निगम ने इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए महापौर पुष्यमित्र भार्गव के निर्देश पर तुरंत कार्रवाई की। निगम आयुक्त ने एयरटेल पर ₹4 लाख का जुर्माना ठोका है और साथ ही कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने दी सख्त चेतावनी
महापौर ने भविष्य में कोई भी निजी या सार्वजनिक कंपनी इंदौर शहर में नगर निगम की अनुमति के बिना किसी भी प्रकार का खुदाई या निर्माण कार्य नहीं करेगी। यदि किसी भी संस्था ने नियमों का उल्लंघन किया तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय रहवासियों ने भी इस कार्रवाई का स्वागत किया है। उनका कहना है कि यदि समय पर कार्रवाई न होती, तो बड़ा हादसा हो सकता था।

अब नही चलेगी मनमानी
महापौर के इस एक्शन ने दिखा दिया है कि अब किसी भी तरह की लापरवाही बर्ताश्त नहीं की जाएंगी। शहरवासियों ने  नगर निगम की कार्यशैली और सतर्कता की सराहना की है। इसके साथ अब नगर निगम प्रशासन ऐसी लापरवाहियों को नजरअंदाज करने के मूड में नहीं है। नियम तोड़ने वालों पर अब सीधे कार्रवाई होगी चाहे वो कोई भी हो।