गणेश उत्सव पर महापौर की अपील, “इंदौर में हर घर विराजें माटी के गणेश”

27 अगस्त से 10 दिवसीय गणेशोत्सव की शुरूआत हो रही है। जिसे लेकर पूरे इंदौर शहर में तैयारियां जोरो-शोरों पर है। एक महीने पहले से शहर की कई संस्थाएं इको-फ्रेंडली गणेश प्रतिमा बनाकर पर्यावरण के प्रतिजागरूकता का संदेश दे रही है। प्लास्टर ऑफ पेरिस की मूर्तियों के बजाए गणेश चतुर्थी पर मिट्टी से बनी गणेशजी की प्रतिमा विराजित करने पर जोर दिया जा रहा है।

जिसे लेकर इंदौर महापौर ने भी शहरवासियो से एक विशेष अपील की है।  महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने नगरवासियों से अपील करते हुए कहा कि – आगामी दस दिनों के गणेश उत्सव में “माटी गणेश अभियान” और पर्यावरण संरक्षण को अपनाया जाए। उन्होंने सभी गणेश समितियों से आग्रह किया कि पंडाल थ्री-आर (Reduce, Reuse, Recycle) के आधार पर तैयार किए जाए।

महापौर ने कहा कि स्वच्छता का संदेश देने वाले पंडालों का विशेष रूप से सम्मान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि “इंदौर के हर घर माटी के गणेश विराजें और देश को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दें।” साथ ही महापौर ने कहा कि – जिन पंडालों को थ्री-आर के आधार पर बनाया जाएगा और जो माटी के गणेशजी विराजित करके शहर में स्वच्छता का संदेश देंगे उन्हें सम्मानित किया जाएगा।