नया दवा बाजार बनाने के लिए जगह दिलाएंगे : Kailash Vijayvargiya

स्वतंत्र समय, इंदौर

प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ( Kailash Vijayvargiya ) ने कहा है कि इंदौर का दवा बाजार बहुत छोटा है। यहां पर कारोबार बहुत बड़ा होता है। अब एक बड़े दवा बाजार की जरूरत है। इस जरूरत की पूर्ति के लिए जगह दिलाई जाएगी।

Kailash Vijayvargiya ने 125 महिलाओं का किया सम्मान

कैलाश विजयवर्गीय ( Kailash Vijayvargiya ) इंदौर केमिस्ट एसोसिएशन दवा बाजार के द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। यह कार्यक्रम अमरदास हाल माणिक बाग रोड पर आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में शहर में दवा की दुकान का संचालन करने वाली 125 महिलाओं का सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम के प्रारंभ में स्वागत भाषण देते हुए संगठन के अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने कहा कि शहर में नया क्लाथ मार्केट, नई लोहा मंडी, नया सियागंज बन गया है लेकिन नया दवा बाजार नहीं बना है। इसे बनाने में सहयोग करें। इस पर अपने संबोधन में विजयवर्गीय ने कहा कि अभी जो दवा बाजार है उसमें जगह बहुत कम पड़ती है। वहां पर आने वाले लोगों की गाड़ी पार्क करने के लिए भी जगह नहीं है। इस दवा बाजार में बहुत छोटी-छोटी दुकानें बनी हुई है। ऐसे में नए दवा बाजार की आवश्यकता है। मैं इंदौर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों से चर्चा करूंगा। प्राधिकरण की जो नई योजनाएं आ रही है उसमें नए दवा बाजार के लिए जगह दिलाई जाएगी।

कोरोना काल में दवा विक्रेताओं ने मानव सेवा की: लालवानी

विजयवर्गीय ने कहा कि हाल ही में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के दौरान मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा 18 नई नीतियां घोषित की गई है। हमारा जोर इस बात पर है कि मध्य प्रदेश से निर्यात होना चाहिए। दवा का क्षेत्र एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें मध्य प्रदेश बहुत आगे है। सरकार के द्वारा यह भी नीति बनाई गई है यदि कोई दवा उद्योग निर्यात करता है तो उसे सरकार की ओर से आधा किराया दिया जाएगा। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि कोरोना के संक्रमण काल में दवा विक्रेताओं के द्वारा मानवता की सेवा की गई है। दवा विक्रेताओं ने अपनी जान की बाजी लगाकर लाखों लोगों की जान बचाई है। यह व्यापार नहीं है बल्कि मानव सेवा का कार्य है। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि कोरोना के समय पर जनता की सेवा करने वाले डॉक्टर को हम देवतुल्य मानते हैं। ऐसे में उसे समय पर काम करने वाले दवा विक्रेताओं को भी यही माना जाना चाहिए। इस कार्य में महिलाओं के द्वारा भी आकर काम की बागडोर संभाली जा रही है यह निश्चित तौर पर सराहनीय है। इस अवसर पर निर्मल जैन, धर्मेंद्र कोठारी, जितेंद्र परवानी, धर्म प्रकाश राठी, अखिल पसारी, सुभाष जैन, मनोज जैन, अरविंद अजमेर,अनूप जायसवाल, आलोक साबू, प्रीतेंद्र मेहता ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के केमिस्ट संगठन के अध्यक्ष गौतम चंद सिंह, ऑल इंडिया केमिस्ट एसोसिएशन एवं मध्य प्रदेश केमिस्ट एसोसिएशन के सचिव राजीव सिंघल, मध्य प्रदेश केमिस्ट एसोसिएशन के पी आई एस कमेटी के चेयरमैन गोविंद पसारी भी मौजूद थे।