नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की अध्यक्षता में इंदौर शहर की मास्टर प्लान की सड़कों के संबंध में नेहरू पार्क स्थित स्मार्ट सिटी ऑफिस में बैठक ली गई। बैठक में महापौर पुष्यमित्र भार्गव, सांसद शंकर लालवानी, विधायक रमेश मेंदोला, गोलू शुक्ला, मधु वर्मा कलेक्टर आशीष सिंह, आयुक्त शिवम वर्मा, इंदौर विकास प्राधिकरण सीईओ राम प्रकाश सिकरवार, स्मार्ट सिटी सीईओ दिव्यांक सिंह, अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर, अधीक्षण यंत्री डी आर लोधी, एवं अन्य उपस्थित थे।
बैठक में इंदौर स्मार्ट सिटी डेवेलपमेंट लिमिटेड द्वारा कुटकुट पालन भूमि से होने वाली आय के माध्यम से प्रस्तावित परियोजनाओं के अंतर्गत इंदौर शहर की मास्टर प्लान की कुल छह प्रमुख सड़कों के निर्माण कार्यों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। इन सड़कों के निर्माण कार्यों में उत्पन्न होने वाली बाधक संरचनाओं, तकनीकी चुनौतियों तथा प्रशासनिक समन्वय की आवश्यकता पर विशेष रूप से चर्चा की गई। संबंधित सड़कों का विवरण निम्नानुसार है –
- एम.आर.-3 रोड पिपल्यापाला रीजनल पार्क से बायपास तक।
- एम.आर.-5 रोड इंदौर वायर फैक्ट्री से बड़ा बांगड़दा तक।
- एम.आर.-6 रोड महू नाका रोड से रिंग रोड (चंदन नगर के पास)।
- एम.आर.-9 रोड रोबोट क्रॉसिंग से बायपास एवं अनूप टॉकीज के पास तक।
- आर.ई.-2 रोड नायता मुंडला से एम.आर.-10 तक के शेष भाग का विकास (इंदौर विकास प्राधिकरण एवं नगर निगम द्वारा पहले से किए गए कार्यों को छोड़कर)।
- चंदन नगर चौराहा से एयरपोर्ट रोड तक।
उपरोक्त परियोजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में आने वाली संरचनात्मक बाधाओं को दूर करने हेतु मंत्री महोदय द्वारा निर्देश दिए गए कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी, इंदौर स्मार्ट सिटी द्वारा विस्तृत कार्य योजना तैयार कर प्रस्तुत किया जावे। कार्य योजना में पात्रता के आधार पर नियमानुसार उचित व्यवस्थापन के प्रावधानों को स्पष्ट रूप से तैयार किया जाए, ताकि क्रियान्वयन प्रक्रिया में कोई भी अवरोध उत्पन्न न हो और परियोजनाओं की सफलता सुनिश्चित की जा सके।
साथ ही, मंत्री महोदय द्वारा यह निर्देश दिए कि तैयार की गई कार्य योजना को पूरी पारदर्शिता और उचित तरीके से लागू किया जाए, ताकि प्रभावित नागरिकों का पुनर्वास सुचारू रूप से किया जा सके और संबंधित परियोजनाओं का समय पर एवं प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित हो सके।
बैठक में विभिन्न प्रगतिरत सड़को के निर्माण कार्य में बाधक संरचनाओं के संबंध में चर्चा (1. जीवन रेखा रोड़ पर भेरू मंदिर 2. एमजी रोड पर रामद्वारा मंदिर) मुख्य कार्यपालन अधिकारी, इंदौर स्मार्ट सिटी डेवेलपमेंट लिमिटेड द्वारा स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत इंदौर शहर के विभिन्न स्थलों पर प्रगतिरत सड़क निर्माण कार्यों में आ रही बाधक संरचनाओं के संबंध में विस्तृत प्रस्तुति दी गई एवं उत्पन्न चुनौतियों से अवगत कराया गया।
इस संदर्भ में मंत्री महोदय द्वारा संबंधित विधायकगण एवं विभागीय अधिकारियों को कहा गया कि वे बाधक संरचनाओं से संबंधित हितधारकों से समन्वय स्थापित करते हुए समाधान सुनिश्चित करें, ताकि निर्माण कार्यों को यथाशीघ्र पूर्ण किया जा सके।
इसके साथ ही बैठक में राजवाड़ा ट्रैफिक मूवमेंट प्लान के संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी, इंदौर स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट लिमिटेड द्वारा विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इस संबंध में मंत्री महोदय द्वारा यह निर्देश दिए कि योजना के क्रियान्वयन से पूर्व प्राथमिक रूप से क्षेत्र में समुचित पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित की जाए तदोपरांत, संशोधित ट्रैफिक मूवमेंट प्लान पुनः प्रस्तुत किया जाए।
नेहरू स्टेडियम परियोजना के संबंध में चर्चा मुख्य कार्यपालन अधिकारी, इंदौर स्मार्ट सिटी डेवेलपमेंट लिमिटेड द्वारा नेहरू स्टेडियम परियोजना की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की गई। इस संबंध में मंत्री महोदय द्वारा यह निर्देश दिए कि नेहरू स्टेडियम के संचालन एवं संधारण हेतु एक व्यावसायिक दृष्टिकोण से समुचित ‘वित्तीय योजना (क्रांकीट फाइनेंशियल प्लान) तैयार की जावे।
साथ ही, मंत्री महोदय द्वारा यह भी सुझाव दिया गया कि उक्त योजना पर विचार-विमर्श हेतु संबंधित खेल संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक आयोजित की जाए, ताकि परियोजना के विभिन्न पहलुओं पर सहमति बनाते हुए उपयुक्त निर्णय लिया जा सके।